×

श्रेयस अय्यर को धर्मशाला टी20 में एक और मौका दिया जाए: दिनेश कार्तिक

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि वो श्रीलंका के स्पिनर दुष्मंथा चमीरा और भारत के ईशान किशन को अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहेंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 26, 2022 5:00 PM IST

India vs Sri Lanka, 2nd T20I: सीनियर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा है कि वो चाहते हैं कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को धर्मशाला में एक और मौका दिया जाए जिसका वो फायदा उठाएं। लखनऊ में पहला टी20 जीतने के बाद भारत अपना दूसरा और तीसरा T20 मैच श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेलेगा। कार्तिक ने कहा कि अगर यहां कि पिच पर घास नहीं है तो रनों की झड़ी लग सकती है।

क्रिकबज के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “मैं श्रेयस अय्यर को एक और मौका मिलते देखना पसंद करूंगा। वो बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है इसलिए मैं उसे धर्मशाला में अच्छा करते हुए देख सकता हूं। वो फिट है और खेलने के लिए तैयार है। वो एक ऐसा बल्लेबाज है जो आगे बाउंड्री लगा सकता है।”

इसी कार्यक्रम के दौरान भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने कहा कि वो श्रीलंका के स्पिनर दुष्मंथा चमीरा और भारत के ईशान किशन को अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहेंगे।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “धर्मशाला इस तरह की स्थितियों के लिए भी जानी जाती है। अगर घास नहीं है तो हम रनों की दावत देखेंगे लेकिन अगर है, और (दुष्मंथा) चमीरा अच्छी लय में आ जाते हैं, तो वो किसी को भी जल्दी आउट कर सकते हैं। श्रीलंका यही चाहेगा। भारत के साथ, हर कोई इतने अच्छे संपर्क में है, आप ईशान किशन को उस फॉर्म को जारी रखना चाहते हैं।”