×

क्या श्रीलंका दौरे पर होगी इस खिलाड़ी की वापसी, BCCI ने लिया था कड़ा ऐक्शन!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में एक नए युग का आगाज हो चुका है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. और गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम नये सफर का आगाज करेगी. गंभीर की...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 18, 2024 8:37 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में एक नए युग का आगाज हो चुका है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. बतौर कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. और गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम नये सफर का आगाज करेगी.

गंभीर की कोचिंग में भारत की पहली सीरीज 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ होगी. भारत को श्रीलंका में तीन टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मैच खेलेगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को होने की उम्मीद है. इस बीच एक सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या श्रेयस अय्यर की वापसी टीम में होगी.

अय्यर की वनडे में दावेदारी बहुत मजबूत है. इस साल फरवरी में बोर्ड ने अय्यर पर ऐक्शन लिया था. अय्यर का केंद्रीय अनुबंध रद्द कर दिया गया था. वह मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने नहीं पहुंचे थे जिसके चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऐक्शन लिया था. बोर्ड ने इसके साथ ही ईशान किशन का भी अनुबंध रद्द कर दिया था. बोर्ड के बार-बार कहने के बाद भी खिलाड़ी अपनी घरेलू टीम के लिए खेलने नहीं पहुंचे थे.

हालांकि केकेआर के साथ उनके सफर ने कुछ माहौल बदला. उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली ने आराम करने का फैसला किया है. ऐसे में मिडल-ऑर्डर में सीमित ओवरों में जिस स्थिरता और अनुभव की जरूरत है अय्यर उसके लिए फिट बैठते हैं. 50 ओवर वर्ल्ड कप में रोहित और विराट के बाद वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 11 पारियों में उन्होंने 530 रन बनाए थे. इसमें दो सेंचुरी और तीन हाफ सेंचुरी शामिल थीं.

TRENDING NOW

अय्यर के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 59 वनडे इंटरनैशनल मैचों में 2383 रन बनाए हैं. उनका औसत 49.64 का है. वहीं टी20 इंटरनैशनल मैचों में उन्होंने 51 मुकाबलों में 1104 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 136.12 का है.