×

जमैका टेस्ट: मयंक और कोहली के अर्धशतकों से भारत ने टी तक 3 विकेट पर 157 रन बनाए

भारत ने लंच तक तीन विकेट पर 72 रन बनाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 31, 2019 1:14 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को टी तक पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं।

कप्तान विराट कोहली 52 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पढ़ें: एशेज सीरीज : एंडरसन बाकी बचे दो टेस्ट से बाहर, ओवरटन को मिला मौका

भारत ने दूसरे सत्र में सिर्फ एक विकेट गंवाया। यह विकेट सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का था जिन्होंने 127 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 55 रन बनाए। मयंक को 115 के कुल स्कोर पर जेसन होल्डर ने आउट किया।

कोहली ने मयंक के जाने के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अभी तक 125 गेंदों का सामना कर सात चौके जड़ चुके हैं। वहीं रहाणे ने 51 गेंदों की अपनी अभी तक की पारी में तीन चौके जड़े हैं। दोनों के बीच 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

इससे पहले, विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों के लिए पहला सत्र मिला जुला रहा।

लोकेश राहुल ने दो अच्छे शॉट्स की मदद से दो चौके मारे। वह अपनी पारी को आगे ले जा पाते इससे पहले होल्डर की ऑफ स्टम्प पर पटकी गेंद बरीकी से स्विंग लेकर राहुल के बल्ले का किनारा लेकर मैच से टेस्ट में पदार्पण कर रहे रखीम कोर्नवॉल के हाथों में चली गई।

पढ़ें: इंडिया ए के लिए खेलेंगे शिखर धवन, विजय शंकर चोट के कारण फिर हुए बाहर

कोर्नवॉल ने ही चेतेश्वर पुजारा को छह के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। पुजारा गेंद को पंच करने गए और गेंद गली में खड़े शर्माह ब्रूक्स के हाथों में चली गई। कोर्नवॉल ने अपनी स्पिन से मयंक और खासकर कप्तान विराट कोहली को परेशान किया और कई बार गेंद कोहली केपैड पर मारी। एक बार विंडीज ने रिव्यू भी लिया लेकिन सफलता नहीं मिली।

TRENDING NOW

कोहली ने 16वीं गेंद पर दो रन लेकर अपना खाता खोला। हालांकि दूसरे सत्र में कोहली ने अपने पैर जमा लिए हैं और वह आसानी से गेंदबाजों को खेल रहे हैं। मयंक और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई।