×

WI vs IND: गिल की होगी छुट्टी, किसे मिलेगा मौका! चौथे टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया

शुभमन गिल को वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 में आराम दिया जा सकता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 11, 2023 7:43 PM IST

लॉडरहिल: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. भारत ने पहले दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में शानदार वापसी की. इस सीरीज को भले ही बहुत तवज्जो न मिल रही हो लेकिन भारतीय टीम 2024 में होने वाले वर्ल्ड कप पर भी निगाहें रख रही है. यह वर्ल्ड कप यहीं वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला है और इससे पता चलता है कि वह टीम की योजना का हिस्सा हैं. यह चौथा मुकाबला अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला जा रहा है.

शुभमन गिल की जगह पर सवाल

शुभमन गिल का वनडे सीरीज पर प्रदर्शन अच्छा रहा. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों मे दूसरे नंबर पर रहे. वह आईसीसी की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए. हालांकि टी20 सीरीज में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. गिल पिछली तीन पारियों में सिंगल डिजिट में आउट हुए हैं. टी20 टीम में भारतीय बल्लेबाजी में बहुत ज्यादा गहराई नहीं है ऐसे में ऊपरी क्रम के खिलाड़ियों से बेहतर योगदान की उम्मीद है. पर सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया उन्हें चौथे मैच में आजमाएगी या नहीं. उनके स्थान पर ईशान किशन को मौका मिल सकता है.

कैसी होगी पिच

पिच की बात करें तो लॉडरहिल में भारत ने पहले दो टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं. दोनों बार भारत ने पहले बल्लेबाजी की है. भारत ने यहां 5 विकेट पर 191 और 7 विकेट पर 188 रन बनाए थे. इस मैदान पर भारत का जीत का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत है. इतना ही नहीं इस मैदान पर खेले गए कुल 13 टी20 इंटरनैशनल में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 11 मैच जीते हैं. हालांकि मैच के दौरान बारिश की संभावना 47 प्रतिशत है और ऐसे में टीमें रनों का पीछा करना चाहेंगी.

क्या तिलक वर्मा होंगे नंबर चार के दावेदार

तिलक वर्मा के खेल से रोहित शर्मा काफी प्रभावित थे. आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की खूब तारीफ की थी. रोहित ने वर्मा के जल्द ही भारतीय टीम में शामिल होने के संकेत दिए थे. यह बता सही भी साबित हो गई है. इस साल भारत को वर्ल्ड कप (50 ओवर) खेलना है. और ऐसे में वर्मा अचानक अहम समझे जाने वाले नंबर चार के दावेदार के तौर पर सामने आए हैं. वर्मा ने अभी तक तीन ही टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं लेकिन उन्होंने जो आत्मविश्वास दिखाया है उससे एक उम्मीद जागी है. और तो और भारत के टॉप सिक्स में बाएं हाथ के बल्लेबाज नहीं है.

TRENDING NOW

भारत की संभावित एकादश

यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल