×

भारत बनाम वेस्टइंडीज, चौथा टेस्ट: बारिश ने धोया पहले दिन का खेल

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दिन सिर्फ 22 ओवरों का खेल ही संभव हो पाया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 19, 2016 5:05 PM IST

पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा © AFP
पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा © AFP

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 22 ओवरों का खेल ही संभव हो पाया। भारी बारिश के कारण जब खेल रोका गया तो वेस्टइंडीज की टीम ने 2 विकेट खोकर 62 रन बना लिये थे। भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआती ओवरों में ही वेस्टइंडीज टीम को दो झटके दिये। पहले ईशांत शर्मा ने लियोन जॉनसन को कैच कराया तो रविचन्द्रन अश्विन ने डैरेन ब्रावो को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को दूसरा तगड़ा झटका दिया। इसके कुछ देर बार बादलों ने अपना खेल दिखाया और फिर 22वें ओवर के बाद कोई खेल नहीं हो पाया।

आज वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को गलत साबित करते हुए जल्दी जल्दी दो झटके दे दिये। दिन का खेल खत्म होने तक क्रेग ब्रेथवेट 32 और मार्लोन सैमुअल्स 4 रन बनाकर विकेट पर टिके हुए थे। पहले दिन के खेल में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला, तो वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अपनी विकेट फेंकने की आदत से बाज नहीं आए।

TRENDING NOW

इससे पहले आज विराट कोहली ने टीम में कुछ फेरबदल किया। विराट ने शिखर धवन की जगह मुरली विजय लिया तो चेतेवश्वर पुजारा को रविन्द्र जडेजा को मौका दिया गया। अब देखना है कि चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय इस मौके को भुना पाते हैं या नहीं। भारतीय टीम यदि इस टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हरा देती है तो वो शीर्ष पर बरकरार रहेगी। हाल ही में श्रीलंका द्वारा ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा देने के कारण भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक टीम बनी है।