×

पहला वनडे बारिश की भेट चढ़ने के नाखुश हैं भारतीय कप्‍तान विराट कोहली

गयाना में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में महज 13 ओवर ही फेंके जा सके।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 9, 2019 3:21 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली बारिश के कारण रद्द हुए वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के बाद काफी निराश नजर आए। भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।

पढ़ें:-  ो

कोहली ने मैच के बाद कहा, “ये शायद क्रिकेट का सबसे खराब हिस्सा है। ऐसे बारिश से बीच-बीच में खेल रुकना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है या तो पूरी तरह बारिश हो जाए या फिर पूरा खेल खेला जाए। जितनी बार खेल ऐसे रोककर शुरू किया जाता है, उतनी बार आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि कहीं खिलाड़ी चोटिल ना हो जाए।”

तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच था जो 13 ओवर ही चल सका और भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में तीन बार बारिश ने खलल डाला और फिर मैच को आखिरकार रद्य ही करना पड़ा।

पढ़ें:- VIDEO: वनडे मुकाबला पूरा तो नहीं हो पाया पर विराट-गेल ने मैदान पर जमकर लगाए ठुमके

TRENDING NOW

कप्तान ने कहा, “वेस्टइंडीज की कुछ पिचें आपको अच्छे से टेस्ट करेंगी। कुछ पिचों पर अच्छा पेस और उछाल होगा और कुछ धीमी होंगी आपको धैर्य से काम लेना होगा।”