×

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रिष्‍ाभ पंत पहली बार टीम में

पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम चुनी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 11, 2018 6:46 PM IST

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया।

युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिषभ पंत को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है। अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को टीम से बाहर कर दिया गया है जबकि मोहम्‍मद शमी की तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौलकी जगह वापसी हुई है।

शमी ने अपना अंतिम वनडे पिछले साल सितंबर में खेला था।

21 साल के पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज तथा वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में पहले टेस्ट मैच में 92 रन की पारी के दम पर वनडे टीम में जगह मिली है। पंत ने अब तक 4 टेस्‍ट और इतने ही टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज 21 अक्टूबर को गुवाहाटी में शुरू होगी।

पहले दो वनडे के लिए टीम इस प्रकार है :

TRENDING NOW

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल।