×

टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर कप्तान रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 73 रन से हराकर भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 21, 2021 11:14 PM IST

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए तीसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 73 रन से हराकर भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। इसी के साथ सीरीज में पहली बार स्थाई रूप से भारत की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय ने अब तक केवल तीन बार विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है और तीनों ही सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा ने की थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करने से पहले रोहित ने अपने नेतृत्व में भारत को श्रीलंका के खिलाफ 2017 में और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में 3-0 से टी20 सीरीज जिताई थी।

टी20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़ों की बात करें तो टीम इंडिया ने अब तक कुल छह बार विपक्षी टीम को तीन या उससे ज्यादा मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। जिससे टीम इंडिया पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक वाइटवॉश सीरीज जीतने वाली टीम है।

TRENDING NOW

भारत और पाकिस्तान ने 6-6 बार टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है। इसके अलावा अफगानिस्तान ने पांच, इंग्लैंड ने चार और दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज क्लीन स्वीप करके जीती है।