×

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, BCCI सूत्रों से आई खबर

नई दिल्ली: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर दी ही कि टीम फरवरी 2025 में पाकिस्तान में होने वाली इस आईसीसी ट्रॉफी के लिए नहीं जाएगी. बोर्ड की ओर से आईसीसी से अनुरोध किया गया है कि भारत के मैचों को...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - July 11, 2024 11:48 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से खबर दी ही कि टीम फरवरी 2025 में पाकिस्तान में होने वाली इस आईसीसी ट्रॉफी के लिए नहीं जाएगी. बोर्ड की ओर से आईसीसी से अनुरोध किया गया है कि भारत के मैचों को श्रीलंका या दुबई शिफ्ट कर दिया जाए.

अगले साल फरवरी और मार्च में यह टूर्नमेंट पाकिस्तान में खेला जाना है. लेकिन राजनीतिक कारणों से यह सवाल हमेशा था कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने जाएगी. साल 2008 के एशिया कप के बाद से भारत किसी भी टूर्नमेंट के लिए पाकिस्तान नहीं गया है.

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 के बीच भारत में खेली गई थी. इसके बाद दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नमेंट और एशिया कप में ही भिड़ी हैं.

इससे पहले ईएसपीएनक्रिकइंफो ने खबर दी थी कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर जो शेड्यूल जारी किया है कि उसमें भारत के मैच लाहौर में खेले जाएंगे. इसमें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 1 मार्च को खेला जाना तय हुआ था. हालांकि भारतीय बोर्ड पाकिस्तान नहीं जाना चाहता है.

एएनआई ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है, ‘भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. हम आईसीसी से कहेंगे कि हमारे मैच दुबई या श्रीलंका शिफ्ट कर दिए जाएं.’

इसी साल मई में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान तभी जाएगी जब केंद्र सरकार इसकी इजाजत दे.

ऐसा ही कुछ मामला एशिया कप 2023 के दौरान भी सामने आया था. तब भी मेजबानी पाकिस्तान के पास थी लेकिन भारतीय बोर्ड ने साफ कर दिया था कि वह टूर्नमेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा. इसके बाद भारत के मैच श्रीलंका शिफ्ट किए गए थे.

TRENDING NOW

चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी सीजन 2017 में हुआ था. तब पाकिस्तान ने भारत को हराकर इसे जीता था. इसके बाद आईसीसी ने इसे बंद कर दिया था.