×

एक भी गेंद खेले बिना रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान वार्म-अप मैच

आईसीसी महिला टी20 विश्व में भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच होने वाला अभ्यास मैच बारिश के चलते रद्द हो गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 16, 2020 3:38 PM IST

भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाला टी20 विश्व कप वार्मअप मैच गीली आउटफील्ड की वजह से एक भी गेंद खेले बिना रद्द कर दिया गया।

ब्रिसबेन के एलेन बॉर्डर फील्ड में आयोजित किया गए मैच को तय समयानुसार दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे) शुरू होना था। लेकिन बारिश के चलते टॉस समय पर नहीं हो सका। लंबे समय तक बारिश होने की वजह से मैच के ओवर लगातार घटते हुए और फिर 10 बजे मैच रद्द करने का फैसला किया गया।

भारत महिला टीम: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधती रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, वेदा कृष्णमूर्ति, पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल

वार्म-अप मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से चोटिल हुई श्रीलंकाई गेंदबाज

TRENDING NOW

पाकिस्तान महिला टीम: ओमिमा सोहेल, जवेरिया खान, बिस्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार, इरम जावेद, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), अमान अनवर, अनीता अमीन, डायना बेग, सईदा अरोब शाह, फातिमा सना, सादिया इकबाल मुनीबा अली, आयशा नसीम