×

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता का निधन

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे क्रुणाल टीम का बायो सिक्योर बबल छोड़ घर लौटे गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - January 16, 2021 11:53 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ियों हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का शनिवार निधन हो गया।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की कप्तानी कर रहे क्रुणाल परिवार के पास पहुंचने के लिए टूर्नामेंट के बायो बबल से बाहर निकल गए हैं। संघ के सचिव अजित लेले ने ये जानकारी दी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे हार्दिक इस घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वो इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज की तैयारी में जुटे हैं।

भारत के लिए सबसे सफल टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने नटराजन

हिमांशु ने अपने बेटों की सफलता में बड़ी भूमिका निभाई थी। पूर्व दिग्गजों और भारतीय क्रिकेट फैंस ने पांड्या परिवार के प्रति सहानुभति व्यक्त की है।

TRENDING NOW

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट किया, ‘‘पहली बार अंकल से मोतीबाग में मुलाकात हुई थी। वो हमेशा चाहते थे कि उनके बेटे अच्छा क्रिकेट खेलें। आपको और आपके परिवार को मेरी संवेदना  ईश्वर इस संकट के समय से निकलने की शक्ति दे।”