×

मोहम्मद सिराज बने DSP, तेलंगाना पुलिस ने दी बड़ी जिम्मेदारी

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को तेलंगाना पुलिस ने डीएसपी का पद सौंपा है. अब वह क्रिकेट के साथ पुलिस की अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 11, 2024 9:02 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

दरअसल, तेलंगाना पुलिस ने मोहम्मद सिराज को पुलिस उपाधीक्षक यानि डीएसपी का पद मिला है. मोहम्मद सिराज ने बतौर डीएसपी कार्यभार संभाल भी लिया है.

सिराज के लिए बड़ी खुशखबरी

मोहम्मद सिराज ने डीएसपी का पद सांसद एम अनिल कुमार यादव, टीजीएआरईआईएस के अध्यक्ष महोम्मद फहीमुद्दीन कुरैशी की उपस्थिति में डीएसपी का पदभार संभाला. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद ही तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पहले घोषणा की थी कि सिराज को प्रतिष्ठित ग्रुप-1 का सरकारी नौकरी दी जाएगी.

मोहम्मद सिराज को डीएसपी का पद देने की जानकारी तेलंगाना पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने एक्स पर लिखा ‘भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को उनकी क्रिकेट की उपलब्धियों और राज्य के प्रति उनके समर्पण को सम्मान देते हुए तेलंगाना का डीएसपी नियुक्त किया है. वह अपनी नई भूमिका से कई लोगों को प्रेरित करते हउए अपना क्रिकेट करियर जारी रखेंगे.’

TRENDING NOW

भारत के अहम हिस्सा हैं सिराज

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के अहम हिस्सा हैं. सिराज को हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया है. सिराज इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड सीरीज से टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज अपने डेब्यू के बाद से टीम इंडिया के लिए गेंद से कई मैच जिताऊ प्रदर्शन कर चुके हैं.