×

बलिदान बैज मामले पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ हैं भारतीय खिलाड़ी

आईसीसी ने महेंद्र सिंह धोनी के बलिदान बैज वाले दस्ताने पहनने की इजाजत देने की बीसीसीआई की अनुमति को नकार दिया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - June 8, 2019 4:50 PM IST

विकेटकीपिंग दस्तानों पर सेना का चिन्ह लगाने से जुड़े मुद्दे पर भले ही प्रशासकों की समिति (सीओए) के अध्यक्ष विनोद राय और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी महेंद्र सिंह धोनी के साथ ना खड़े दिखे लेकिन उनके साथी इस मुद्दे पर पूरी तरह उनके साथ हैं।

विनोद राय ने इस मामले को लेकर कहा है कि अगर सेना का चिन्ह आईसीसी के नियमों का उल्लंघन है तो बीसीसीआई इसका उल्लंघन नहीं करेगी। इसी तरह की बात जौहरी ने भी कही लेकिन खिलाड़ियों ने कहा कि वो अपने पूर्व कप्तान के साथ हैं। कप्तान विराट कोहली ने भी कहा कि धोनी ने सेना के सम्मान में ये चिन्ह लगाया है और इसमें कोई हर्ज नहीं।

लंदन में भारतीय कैम्प की अंदर की बातों की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने साफ कर दिया है कि वो धोनी के साथ हैं और इस मामले को बिना मतलब का तूल दिया जा रहा है।

ICC विश्व कप: कहां देखें इंग्लैंड-बांग्लादेश मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

सूत्र ने कहा, “खिलाड़ियों ने साफ कर दिया है कि वे धोनी के साथ हैं। खिलाड़ियों के मुताबिक वे कपड़ों और उपकरणों को लेकर आईसीसी के रेगुरेशन पर बहस नहीं करना चाहते और वो इस बात पर भी चर्चा नहीं चाहते कि बीसीसीआई का मेल जाने के बाद आईसीसी को इस संबंध में इजाजत दे देनी चाहिए थी, लेकिन एक बात तय है कि वो अपने पूर्व कप्तान के साथ खड़े हैं।”

मजेदार बात ये है कि धोनी को अन्य भारतीय खिलाड़ियों से भी संदेश प्राप्त हुए हैं, जिन्होंने कहा है कि धोनी के बलिदान बैज से किसी को कोई खतरा नहीं। सूत्र ने कहा, “सिर्फ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ही नहीं, देश में अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों ने भी कहा है कि धोनी का बलिदान बैज पहनना गलत नहीं है।”

बीसीसीआई से जुड़े राज्य खेल संघों ने भी साफ कर दिया है कि वो धोनी के साथ हैं। राज्य संघ के एक सीनियर अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “आईसीसी अपना फ्रस्ट्रेशन इस तरह नहीं निकाल सकता। इस तरह का बैज आईसीसी के किसी नियम का उल्लंघन नहीं करता और इस मामले को दूसरे तरह से सुलझाया जाना चाहिए था।”

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत: पोंटिंग

इस संबंध में बात करने के लिए जौहरी लंदन जाने वाले हैं और बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि ये देखना रोचक होगा कि वो इस मामले को कैसै सुलझाते हैं। सीओए प्रमुख ने भी कहा है कि जौहरी इस मामले को लेकर आईसीसी से बात करेंगे।

TRENDING NOW

अधिकारी ने आईएएएनएस से कहा, “ये देखना रोचक होगा कि सीईओ, जो कि अपने परिवार के साथ लंदन जा रहे हैं, इस मामले को कैसे सुलझाते हैं।”