×

सुनील नारायण की पारी मैच का टर्निंग प्वाइंट रही: मनदीप सिंह

नारायण की अर्धशतकीय पारी की मदद से कोलकाता ने बैंगलोर को पहले मैच में हरा दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 9, 2018 4:28 PM IST

बैंगलोर के बल्लेबाज मनदीप सिंह का कहना है कि सुनील नारायण के आक्रामक अर्धशतकीय पारी कोलकाता के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में उनकी टीम की हार की बड़ी वजह रही। नारायण ने 19 गेंद में 50 रन बनाकर कोलकाता को जीत दिलाई। मनदीप ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर मैच का टर्निंग प्वाइंट नारायण की पारी थी। पहले छह ओवर में इस तरह की शुरूआत मिलने के बाद मैच 50 प्रतिशत कब्जे में आ जाता है। इसके बाद बाकी बल्लेबाजों के करने के लिए कुछ नहीं बचता।’’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/indian-t20-league-2018-match-4-hyderabad-vs-rajasthan-preview-and-likely-xis-699678″][/link-to-post]

18 गेंद में 37 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हम 10-15 रन पीछे रह गए। हमारा लक्ष्य 175-180 रन था। हम यदि उतने रन बना लेते तो बेहतर दबाव बना सकते थे।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि गेंदबाजी में टीम कमजोर पड़ गई। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास गेंदबाजी के पांच विकल्प थे। शायद टीम मैनेजमेंट पवन नेगी के नाम पर विचार करेगी। लेकिन मैं फिर कहूंगा कि मैच का फैसला पहले छह ओवर में ही हो गया था वरना हमारे गेंदबाजों का प्रदर्शन उतना बुरा नहीं था।’’

TRENDING NOW

एबी डिविलियर्स और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को लगातार दो गेंदों पर आउट करने वाले अनियमित स्पिनर नीतिश राणा ने कहा, ‘‘मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं था। मुझे अच्छी पकड़ मिल रही थी। बस सटीक गेंदबाजी की जरूरत थी। मैने खुद पर भरोसा रखकर दो बड़े विकेट लिए।’’