×

T20 World Cup: भारत की बेटियों ने किया कमाल, श्रीलंका को पीटकर Super 6 में पहुंची

भारत की महिला टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 23, 2025 6:08 PM IST

Indian Team in Super Six: भारत की बेटियों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-6 में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 60 रन के बड़े अंतर से जीत के साथ ही सुपर सिक्स में अपना स्थान पक्का किया. टूर्नामेंट में भारत की बेटियों ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है.

मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करते हुए, भारत को सिर्फ़ 118 रनों पर समेट दिया था. हालांकि शबनम शक़ील और वीजे जोशिता सहित अन्य गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को सिर्फ़ 58 रनों पर रोक दिया.

तृषा ने खेली शानदार पारी

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने सिर्फ़ 17 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे और टीम काफ़ी दबाव में दिख रही थी. हालांकि जी तृषा ने 44 गेंदों में 49 रन बनाते हुए टीम के लिए एक सम्मानजनक स्कोर की नींव रखी. भले ही वह अर्धशतक से चूक गईं लेकिन उनके ही कारण भारत 100 रनों के आंकड़े के पार कर पाया. तृषा के अलावा सिर्फ़ तीन ही बल्लेबाज़ दहाई अंकों तक पहुंच पाईं.

शबनम और जोशिता के सामने श्रीलंका हुई फेल

वहीं जब श्रीलंका की टीम 119 के स्कोर का पीछा करने उतरी तो शबनम और जोशिता ने कमाल की गेंदबाज़ी की. अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर विकेट चटकाने के बाद शबनम ने भारतीय टीम की वापसी की नींव रख दी थी. इसके बाद जोशिता ने भी अपने पहले ही ओवर में विकेट चटका कर श्रीलंका को बैकफ़ुट पर धकेल दिया.

TRENDING NOW

यहां से श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखरता हुए नज़र आया. 12 के स्कोर पर तो श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. यहां से भारतीय गेंदबाज़ों ने कभी भी दबाव को कम नहीं होने दिया. लगातार विकेटों के पतन के बीच एक समय ऐसा आया, जब श्रीलंकाई बल्लेबाज़ किसी भी तरह से 20 ओवर तक खेलने का प्रयास कर रही थीं. भारत की तरफ़ से शबनम, जोशिता और परुनिका सिसोदिया ने दो-दो विकेट लिए.