×

इंग्लैंड टीम के कैंप में कोविड मामले सामने आने के बावजूद जारी रहेगा टीम इंडिया का 'वैकेशन'

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - July 6, 2021 6:39 PM IST

इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मियों के कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण पूरी वनडे टीम के आइसोलेशन पर चले जाने के बावजूद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ब्रिटिश दौरे पर गई। भारतीय क्रिकेट टीम अपने कार्यक्रम में बदलाव नहीं करेगी और उसका 20 दिन का अवकाश जारी रहेगा।

इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के चार सदस्यों का श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के 48 घंटे बाद कोरोना वायरस के लिए किया गया टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन सदस्यों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इंग्लैंड को इस कारण पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए बेन स्टोक्स की अगुवाई में पूरी नई टीम का चयन करना पड़ा।

भारतीय खिलाड़ी 14 जुलाई को लंदन पहुंचेंगे जहां से वो दो सप्ताह के अभ्यास शिविर तथा ‘सलेक्ट काउंटी इलेवन’ के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच के लिए डरहम जाएंगे।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हम स्थिति से अवगत हैं। यदि मौजूदा स्वास्थ्य सुरक्षा दिशानिर्देशों में कोई परिवर्तन होता है तो ईसीबी (इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड) और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी हमें उसे उपलब्ध कराएंगे और उसका कड़ाई से पालन किया जाएगा। लेकिन अभी हमें कुछ नहीं बताया गया है। खिलाड़ियों को अभी अपना अवकाश बीच में खत्म करने के लिये नहीं कहा गया है।’’

TRENDING NOW

खिलाड़ियों के लंदन पहुंचने के बाद उनका फिर से कोविड टेस्ट किया जा सकता है और उसके बाद ही उन्हें जैव सुरक्षित वातावरण में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है। इंग्लैंड में डेल्टा-3 के मामलों में बढ़ोतरी देखी गयी है। इंग्लैंड की मूल वनडे टीम के सभी खिलाड़ियों का पूर्ण टीकाकरण नहीं हुआ है।