×

जीत से उत्साहित जहीर खान ने दिया बड़ा बयान

संजू सैमसन ने आईपीएल 10 का पहला शतक लगाया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 12, 2017 9:14 AM IST

जहीर खान  (Photo Courtesy: Delhi Daredevils )
जहीर खान (Photo Courtesy: Delhi Daredevils )

पुणे। दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को 97 रन से हराकर आईपीएल 10 में पहली जीत दर्ज करने के बाद कहा कि उनकी टीम को इस जीत की दरकार थी। जहीर ने मैच के बाद कहा, “हमारी टीम युवा है और हमें इस जीत की जरूरत थी। उम्मीद करते हैं कि हमें इसका फायदा बाकी मैचों में मिलेगा।” दिल्ली के लिए संजू सैमसन ने आईपीएल 10 के पहले शतक के दौरान 63 गेंद का सामना करते हुए आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 102 रन बनाए जबकि क्रिस मौरिस ने नौ गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 38 रन बनाए जिससे टीम चार विकेट पर 205 रन का अपना तीसरा सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

पुणे की टीम इसके जवाब में जहीर(20 रन पर तीन विकेट) अमित मिश्रा(11 रन पर तीन विकेट) और पैट कमिंस(24 रन पर दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई। सैमसन और मौरिस की तारीफ करते हुए जहीर ने कहा, “संजू सैमसन ने शानदार पारी खेली जबकि अंत में मौरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। बेंच स्ट्रैंथ को देखें को हमारे पास प्रत्येक स्थिति और टीम के लिए खिलाड़ी मौजूद हैं और हम विरोधी के अनुसार अपना संयोजन तैयार करेंगे।”

इसके पहले सैमसन ने आईपीएल 10 के पहले शतक के दौरान 63 गेंद का सामना करते हुए आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 102 रन बनाए जबकि क्रिस मौरिस ने नौ गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों की बदौलत नाबाद 38 रन बनाए जिससे टीम चार विकेट पर 205 रन का अपना तीसरा सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने में सफल रही। राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, मैच का फुल स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें… 

पुणे की टीम इसके जवाब में जहीर(20 रन पर तीन विकेट), अमित मिश्रा(11 रन पर तीन विकेट) और पैट कमिंस(24 रन पर दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने 16.1 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई। इससे पहले दिल्ली की सबसे बड़ी जीत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ थी जिसे मार्च 2010 में उसने फिरोजशाह कोटला पर 67 रन से हराया था। पुणे की टीम की भी यह आईपीएल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुणे की शुरुआत खराब रही। कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे 10 रन बनाने के बाद जहीर की गेंद पर सैमसन को कैच दे बैठे। जहीर ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल(20) को भी मौरिस के हाथों कैच कराया।

TRENDING NOW

मौरिस ने छठे ओवर में राहुल त्रिपाठी(10) को पवेलियन भेजकर टीम का स्कोर तीन विकेट पर 49 रन किया। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने फाफ डू प्लेसी(08) को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर पुणे को चौथा झटका दिया जबकि बेन स्टोक्स भी दो रन बनाने के बाद कमिंस की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे।