×

गौतम गंभीर और क्रिस लिन की जोड़ी ने तोड़ डाला आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

केकेआर की गुजरात लायंस के खिलाफ यह पहली जीत है।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - April 8, 2017 8:55 AM IST

गौतम गंभीर और क्रिस लिन  © BCCI
गौतम गंभीर और क्रिस लिन © BCCI

गौतम गंभीर और क्रिस लिन की बेहतरीन बल्लेबाजी की दमपर कोलकाता नाइटराइडर्स ने गुजरात लायंस को आईपीएल के 10वें संस्करण के पहले मैच में 10 विकेट से हरा दिया। केकेआर की ओर से गौतम गंभीर ने जहां 48 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए तो उनके पार्टनर क्रिस लिन उनसे दो कदम आगे निकल गए और उन्होंने 41 गेंदों पर 93* रन ठोंक दिए। केकेआर की गुजरात लायंस के खिलाफ यह पहली जीत है। इस जीत के साथ कई रिकॉर्ड बन गए। तो आइए नजर डालते हैं।

जिनमें सबसे बड़ा रिकॉर्ड रहा 184 रनों की पहले विकेट की साझेदारी का। ये आईपीएल के इतिहास में अबतक बना सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इसके पहले क्रिस गेल और तिलकरत्ने दिलशान ने साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 167 रनों की साझेदारी की थी। टी20 क्रिकेट की दुनिया में ये छठवीं सबसे बड़ी साझेदारी है। टी20 क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड पीटर इंग्राम और जेमी हाई की जोड़ी के नाम है। दोनों ने साल 2012 में सेंट्रल डिस्ट्रिक्स की ओर से खेलते हुए वेलिंगटन के खिलाफ 201 रनों की साझेदारी की थी। [ये भी देखें- आईपीएल 10 का तीसरा मैच: गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर कार्ड]

टी20 मैचों में पहले विकेट के लिए निभाई गई सबसे बड़ी साझेदारियां

पार्टनर

रन

टीम

बनाम

तारीख

पीटर इंग्राम, जेमी हाऊ

201

सेंट्रल डिस्ट्रिक्स

वेलिंगटन

जनवरी 18, 2012

लौ विंसेट, शहरयार नफीस

197*

खुलना रॉयल बेंगॉल्स

दुरंतो राजशाही

जनवरी 24, 2013

केविन ओ ब्रायन, हमीश मार्शल

192

ग्लॉस्टरशायर

मिडिलसेक्स

जून 26, 2011

डेविड मालन, पॉल स्टर्लिंग

187

मिडिलसेक्स

सुसेक्स

मई 29, 2015

जेसन रॉय, एरन फिंच

187

सरे

केंट

जुलाई 29, 2016

गौतम गंभीर, क्रिस लिन

184*

कोलकाता नाइटराइडर्स

गुजरात लायंस

अप्रैल 7, 2017

TRENDING NOW

इसके अलावा केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने अपनी 76 रनों की पारी के दौरान 12 चौके जड़े। ये केकेआर के किसी भी खिलाड़ी के द्वारा एक पारी में जड़े गए सबसे ज्यादा चौके हैं। इस तरह से नया नवेला रिकॉर्ड गौतम गंभीर ने अपने नाम कर लिया है। इसके पहले ये रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम था जो उन्होंने साल 2008 में डेक्कन चार्जस के खिलाफ बनाया था। इस मैच में उन्होंने 11 चौके लगाए थे।