×

आईपीएल में अनुभव के लिए खेलूंगा, पैसों के लिए नहीं: ट्रेंट बोल्ट

आईपीएल में न्यूजीलैंड के सबसे महंगे खिलाड़ी है बोल्ट, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच करोड़ में खरीदा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - February 21, 2017 5:35 PM IST

ट्रेंट बोल्ट  © Getty Images
ट्रेंट बोल्ट © Getty Images

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के लिए हुई नीलामी में बिकने वाले न्यूजीलैंड के सबसे महंगे क्रिकेट खिलाड़ी ट्रैंट बोल्ट का कहना है कि वह आईपीएल में पैसों के लिए नहीं बल्कि अनुभव के लिए खेलेंगे। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु में सोमवार को हुई नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोल्ट को पांच करोड़ रुपये (750,000 डॉलर) की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। उनकी आधार कीमत 1.5 करोड़ रुपये लगाई गई थी। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के इतिहास में बोल्ट न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

बोल्ट से पहले न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्लम को  2015 की नीलामी में 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। बोल्ट ने न्यूजीलैंड के लिए अपने अब तक के करियर में खेले गए 14 टी-20 मैचों में 20 विकेट लिए हैं। आईपीएल नीलामी के बारे में न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने कहा, “इतनी बड़ी बोली लगना अविश्वसनीय है। यह हैरान कर देने वाली बात है कि मैंने टी-20 प्रारूप में अधिक मैच नहीं खेले हैं और उसके बावजूद मुझ पर इतना पैसा लगा।” बोल्ट ने कहा, “मैं आईपीएल में पैसों के लिए नहीं जा रहा हूं। हजारों लोगों के सामने खेलने का अनुभव अधिक उत्साहित करेगा। मैं अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने और अपने खेल में विकास करने के अनुभव के लिए इस लीग में खेलूंगा।” ये भी पढ़ें: आईपीएल 2017: स्टीवन स्मिथ की कप्तानी में लक्ष्य तक पहुंचना चाहेगी राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस

TRENDING NOW

बोल्ट ने पिछले साल अपनी टीम के साथ भारत दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज खेली थी। हालांकि मेहमान टीम दोनों सीरीज हार गई थी लेकिन बोल्ट को प्रदर्शन अच्छा रहा था। गौरतलब है कि इस दौर पर बोल्ट ने टी20 मैच नहीं खेले थे। नाइट राइडर्स टीम ने अपने गेंदबाजी क्रम को मजबूत बनाने के लिए बोल्ट को इतनी अधिक बोली लगाकर खरीदा। कोलकाता टीम दो बार खिताब जीत चुकी है और गौतम गंभीर की कप्तानी में एक बार फिर उनकी निगाहें खिताब पर है।