×

आईपीएल 2017: 18 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने एक हाथ के छक्का मारकर जड़ दिया अर्धशतक

ईशान किशन ने साल 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - May 14, 2017 9:00 AM IST

ईशान किशन ने 40 गेंदों में 61 रन बनाए © BCCI
ईशान किशन ने 40 गेंदों में 61 रन बनाए © BCCI

टीम इंडिया की अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान ईशान किशन ने शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाया। मौजूदा सीजन में गुजरात लायंस का यह अंतिम मैच था लेकिन जिस तरह से इस युवा बल्लेबाज ने विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण की खबर ली उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। 18 साल के ईशान को टूर्नामेंट में इसके पहले शुरुआत तो अच्छी मिल रही थी लेकिन वह अपने स्कोर को अर्धशतक में तब्दील नहीं कर पा रहे थे। आखिरकार उन्होंने इस मैच में अर्धशतक जमाया। जाहिर है कि उन्हें अच्छा महसूस हो रहा होगा।

किशन ने पिछले साल आईपीएल में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने कुल पांच मैच खेले थे और हर मौके पर मध्यक्रम में उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। इस सीजन में किशन को बेहतर मौके मिले। ड्वेन स्मिथ और एरन फिंच के मध्यक्रम में होते हुए किशन को ओपनिंग में ब्रैंडन मैक्कलम के साथ उतारा गया, जो उनके लिए कारगर भी सिद्ध हुआ। [ये भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात लायंस, फुल स्कोरकार्ड जानने के लिए क्लिक करें]

 

TRENDING NOW

इस साल खेले गए 11 मैचों में किशन ने 27.70 की औसत से 277 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.46 रहा। अंतिम मैच में उन्हें ड्वेन स्मिथ के साथ ओपनिंग के लिए भेजा गया। दोनों ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दी और महज 65 गेंदों में 111 रन जोड़े लेकिन इतनी बढ़िया शुरुआत मिलने के बाद लायंस के अन्य बल्लेबाज एक निश्चित अंतराल में तू चल मैं आता हूं कि तर्ज पर आउट हुए और अंततः पूरी टीम 19.2 ओवरों में 154 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान किशन ने 40 गेंदों में 61 रन बनाए। जिसमें उन्होंने पांच चौके और चार छक्के जमाए। इस दौरान उन्होंने पारी के नौंवे ओवर में राशिद खान की गेंद पर लॉन्ग ऑन का लंबा छक्का एक हाथ से लगाकर अपना अर्धशतक 27 गेंदों में पूरा किया। अंततः उन्हें मोहम्मद सिराज ने नमन ओझा के हाथों झिलवाया।