×

हवा की रफ्तार से भागने वाले एमएस धोनी एक गलती की वजह से हुए 'रन आउट'

एमएस धोनी 5 रन बनाकर आउट हुए।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - May 13, 2017 3:14 PM IST

एमएस धोनी  © AFP
एमएस धोनी © AFP

आईपीएल 2017 के 52वें मैंच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 7 रन से हरा दिया। इस मैच में जहीर खान और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा इस दौरान शमी ने एक ऐसे कारनामें को अंजाम दिया जिसे करने के लिए बड़े-बड़े क्रिकेटर मौका तलाशते रहते हैं। दरअसल, दिल्ली डेयरडेविल्स के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा कर रही पुणे टीम ने एक समय 17.2 ओवरों में 134/4 का स्कोर बना लिया था। एमएस धोनी 4 गेंदों में पांच रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं दूसरे छोर पर मनोज तिवारी उनका साथ निभा रहे थे। पुणे को जीतने के लिए 16 गेंदों में 35 रनों की दरकार थी।

जाहिर है कि यहां से तेजतर्रार बल्लेबाजी की दरकार थी। इसी बीच ओवर की तीसरी गेंद पैट कमिंस लेकर आए। लेग साइड की इस गेंद को धोनी ने फाइन लेग की दिशा में खेल दिया और रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन धोनी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि मोहम्मद शमी ने गेंद पर झपट्टा मार दिया है और धोनी अपने पीछे देखते हुए धीमी रफ्तार में रन दौड़े लेकिन इस बीच उन्होंने देखा कि शमी थ्रो फेंकेने वाले हैं तो उन्होंने रफ्तार बढ़ाई लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। शमी ने सटीक थ्रो स्टंप्स पर मारा और धोनी क्रीज के कुछ इंच बाहर पाए गए और इस तरह रन आउट हो गए।

 

TRENDING NOW

धोनी 5 रन बनाकर आउट हुए। धोनी क्रिकेट में बहुत कम ही रन आउट होते हैं। उन्हें विकटों के बीच तेज गति से रन लेने के लिए जाना जाता है। अगर वह सही रफ्तार से इस रन को दौड़ते तो वह कतई रन आउट न होते। अंततः पुणे सात रन से मैच भी हार गई। अब इस हार के बाद राइजिंग पुणे सुपरजायंट के सामने प्लेऑफ में पहुंचना टेढ़ी खीर नजर आ रहा है। ऐसे में आरपीएस दुआ मनाना चाहेगी कि शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात लायंस के बीच खेले जाने वाले मैच में हैदराबाद को हार का सामना करना पड़े। वहीं अगर हैदराबाद यह मैच जीत जाती है तो प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आरपीएस को अपना अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा।