×

राशिद खान बेहतरीन गेंदबाज हैं: मुरलीधरन

राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए आईपीएल के 2 मैचों में अब तक 5 विकेट हासिल किए हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - April 11, 2017 7:28 PM IST

राशिद खान और डेविड वॉर्नर © AFP
राशिद खान और डेविड वॉर्नर © AFP

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन ने अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें विशिष्ट प्रतिभा का धनी करार दिया। राशिद ने आईपीएल में अब तक दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं। उन्होंने गुजरात लायंस के खिलाफ दूसरे मैच में 19 रन देकर तीन विकेट लिए थे। मुरलीधरन ने सनराइजर्स हैदराबाद का मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले कहा, ‘‘मैंने अभी राशिद को दो मैचों में देखा है। हमने उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतर बल्लेबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने के कारण चुना।’’ राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

TRENDING NOW

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुरलीधरन ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि राशिद विशिष्ट प्रतिभा का धनी है और अन्य लेग स्पिनरों से अलग है, क्योंकि वह दूसरों की तुलना में थोड़ी तेज गेंद करता है और उसके पास वैरीएशन भी हैं।’’ आपको बता दें कि अफगानिस्तान के राशिद को हादराबाद ने अपनी टीम में खरीदा था। और राशिद ने पहले ही मैच से अपनी दमदार गेंदबाजी से विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है और 2 मैचों में अब तक 5 विकेट हासिल किए हैं। राशिद ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 2 विकेट और फिर गुजरा लायंस के खिलाफ 3 विकेट झटके थे। सितारों से सजी गुजरात की बल्लेबाजों को राशिद ने तहर-नहस कर दिया था और मैक्कलम, फिंच, रैना जैसे बड़े खिलाड़ियों के विकेट लेने में कामयाब हुए थे।