×

विराट, डीविलियर्स के बिना कमजोर है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम !

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - April 5, 2017 1:00 PM IST

शेन वॉटसन © AFP
शेन वॉटसन © AFP

आईपीएल 10 शुरू होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कई मुश्किलों में फंसी हुई है। उसके तीन बेहद ही अहम बल्लेबाजों को चोट लगी हुई है। ओपनर के एल राहुल सीजन से बाहर हो गए हैं तो वहीं कप्तान विराट कोहली और ए बी डीविलियर्स भी अनफिट होने के चलते कुछ मुकाबलों में नहीं खेलेंगे। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहले मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी ये बेहद ही दिलचस्प रहेगा। आइए हम आपको बताते हैं कि आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है।

1. शेन वॉटसन: विराट कोहली के चोटिल होने के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पहले मैच में शेन वॉटसन कप्तानी करेंगे। वॉटसन आईपीएल के सबसे जबर्दस्त ऑलराउंडर में से एक हैं। उन्होंने अबतक 94 मैच में 32.70 के औसत से 2551 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं। वैसे वॉटसन का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था, उन्होंने सिर्फ 13.76 के औसत से 179 रन ही बनाए थे और वॉटसन के बल्ले से एक भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला था। लेकिन शेन वॉटसन ने 9वें सीजन में गेंद से कमाल दिखाते हुए 16 मैच में 20 विकेट झटके थे।

2. क्रिस गेल: आईपीएल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे। आईपीएल में गेल सबसे ज्यादा 5 शतक लगा चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ज्यादा है। आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के (251) भी गेल ने ही लगाए हैं।

3. मनदीप सिंह: मनदीप सिंह क्रिस गेल के साथ ओपनिंग करने उतर सकते हैं। मनदीप नई बॉल से तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। मनदीप की शानदार फील्डिंग के चलते भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

4. ट्रेविस हेड: ए बी डीविलियर्स के चोटिल होने के चलते नंबर 4 पर आरसीबी की टीम ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ट्रेविस हेड को उतार सकती है। ट्रेविस हेड बेहद ही आक्रामक बल्लेबाज हैं। आईपीएल मे उन्होंने अबतक 3 ही मैच खेले है और 135 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए हैं। हेड ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। [ये भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन]

5. केदार जाधव: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मिडिल ऑर्डर केदार जाधव पर निर्भर करेगा। पिछले सीजन में जाधव ने आरसीबी के लिए सिर्फ 4 ही मैच खेले थे लेकिन इस बार ये खिलाड़ी आरसीबी का सबसे अहम खिलाड़ी हो सकता है। जाधव आखिरी ओवर्स में तेजी से रन बनाने में माहिर हैं, उनका स्ट्राइक रेट 131.51 है।

6. सचिन बेबी: केरल का ये खिलाड़ी आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेगा। सचिन बेबी ने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए 11 मुकाबले खेले थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेच 150 से भी ज्यादा था।

7. स्टुअर्ट बिन्नी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी को मैदान में उतार सकती है। बिन्नी गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं साथ ही उनमें लंबे-लंबे हिट्स लगाने का टैलेंट भी है।

8. पवन नेगी: बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी भी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। नेगी गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

9. युजवेंद्र चहल: युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्ल बैंगलोर की गेंदबाजी की शान हैं। युजवेंद्र नई गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं। पिछले 3 सीजन से युजवेंद्र आरसीबी के लिए 20 से ज्यादा विकेट झटक रहे हैं।

10. टायमल मिल्स: इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स का प्लेइंग इलेवन में रहना तय है। बैंगलोर की टीम ने मिल्स को 12 करोड़ रु. में खरीदा है। मिल्स तेज गेंद फेंकने के साथ-साथ गजब की स्लोअर गेंद डालने में माहिर हैं।

11. हर्षल पटेल: तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। हर्षल पटेल टायमल मिल्स के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं।

TRENDING NOW

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित टीम: शेन वॉटसन (कप्तान), क्रिस गेल, मनदीप सिंह, ट्रेविस हेड, केदार जाधव, सचिन बेबी, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, टायमल मिल्स, हर्षल पटेल।