×

राशिद खान की फिरकी में फंसी गुजरात लायंस, हैदराबाद को 136 रनों का लक्ष्य

सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से राशिद खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - April 9, 2017 5:56 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद  © IANS
सनराइजर्स हैदराबाद © IANS

गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात ने जीत के लिए हैदराबाद के सामने 136 रनों का लक्ष्य रखा है। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्मिथ (37) ने बनाए, तो वहीं कार्तिक ने (30) रनों की पारी खेली। स्मिथ और कार्तिक के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 135 रन ही बना सकी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बल्लेबाजों के लिए पहेली बनते जा रहे राशिद खान ने ब्रैंडन मैक्कलम को आउट कर गुजरात को पहला झटका दे दिया। गुजरात का पहला विकेट 35 रनों पर गिरा। अभी टीम मैक्कलम के झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि भुवनेश्वर कुमार ने जेसन रॉय को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिला दी।

इसके बाद राशिद ने फिंच को भी अपना शिकार बनाया और उन्हें (3) के निजी स्कोर पर आउट कर अपना दूसरा और टीम को तीसरी सफलता दिला दी। तीन विकेट गिरने के बाद गुजरात की टीम को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। अब जिम्मेदारी सुरेश रैना और कार्तिक के कंधों पर आ गई, लेकिन राशिद खान ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना को भी (5) रनों पर आउट कर दिया और गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया। आईपीएल-10: गुजरात लायंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

राशिद खान ने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 बड़े खिलाड़ियों को आउट किया। 4 विकेट गिर जाने के बाद दिनेश कार्तिक और ड्वेन स्मिथ ने पारी को संभाला और सोच समझकर बल्लेबाजी की। इस बीच दोनों ने स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। स्मिथ ने दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी। अभी दोनों के बीच साझेदारी पनप ही रही थी कि भुवनेश्वर ने इस साझेदारी पर ब्रेक लगा दिया औस स्मिथ को आउट कर गुजरात को पांचवां झटका दे दिया। स्मिथ ने आउट होने से पहले 27 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली। स्मिथ के आउट होने के बाद कार्तिक भी चलते बने और उन्हें नेहरा ने (30) रन पर आउट किया।

TRENDING NOW

गुजरात के विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और राशिद खान ने धवल कुलकर्णी को भी रन आउट कर दिया और गुजरात को सातवां झटका लग गया। मैच में हैदराबाद के गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों को बांधे रखा और शुरू से ही दबाव बना दिया। हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट राशिद खान ने (3) लिए। तो वहीं भुवनेश्वर कुमार को (2), और नेहरा को (1) विकेट मिला। अब देखना होगा कि क्या गुजरात के गेंदबाज कुछ कमाल दिखा पाते हैं, या फिर हैदराबाद लगातार दूसरा मुकाबला भी जीतने में कामयाब हो जाएगी।