×

सुरेश रैना ने बताया हार का सबसे बड़ा कारण

सुरेश रैना ने 51 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 8, 2017 10:13 AM IST

सुरेश रैना  © AFP
सुरेश रैना © AFP

राजकोट। कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आईपीएल के अपने पहले मैच में 10 विकेट से हारने के बाद गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने कहा कि उनकी टीम को रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो के अनुभव की कमी खली क्योंकि उनका गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन था। रैना ने मैच के बाद कहा,”180 रन खराब स्कोर नहीं था लेकिन पहले छह ओवर हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। हमारे गेंदबाजों के पास अनुभव नहीं था। हमें जडेजा और ब्रावो की कमी खली। जडेजा का टी20 प्रारूप में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और हमें उसके अनुभव की जरूरत थी।” वहीं विजयी कप्तान गौतम गंभीर ने नाबाद 93 रन बनाने वाले क्रिस लिन की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा,”लिन ने मुझ पर से काफी दबाव हटा दिया। गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा रहा। हमारे पास कुलदीप और चावला जैसे गेंदबाज हैं और लिन जैसा बल्लेबाज है। उम्मीद है कि उसकी लय कायम रहेगी।” धमाकेदार जीत के बावजूद उन्होंने कहा कि फील्डिंग में सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने कहा,”अभी टूर्नामेंट का आगाज है लेकिन हमने कैच टपकाए। हमें इसमें सुधार करना होगा। मुंबई के खिलाफ अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है।”

इसके पहले क्रिस लिन(93) और कप्तान गौतम गंभीर(72) की नाबाद आक्रामक पारियों की मदद से दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के मैच में गुजरात लायंस को10 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया। जीत के लिये 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 184 रन की अटूट साझेदारी की। लिन ने 41 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और आठ छक्के लगाए। दूसरी ओर गंभीर ने 48 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े। लिन जहां आक्रामक खेल रहे थे, वहीं गंभीर ने उनका बखूबी साथ निभाकर दूसरा छोर संभाले रखा। [ये भी देखें- आईपीएल 10 का तीसरा मैच: गुजरात लायंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर कार्ड]

TRENDING NOW

गुजरात लायंस को इस मैच में रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो की कमी खली जो चोट के कारण बाहर थे। गुजरात के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की केकेआर के बल्लेबाजों ने जमकर बखिया उधेड़ी। कोई भी गेंदबाज लिन और गंभीर पर अंकुश नहीं लगा सका जिन्होंने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए।