×

आईपीएल 10: गुजरात लायंस ने दर्ज की तीसरी जीत, बैंगलोर को 7 विकेट से हराया

गुजरात लायंस के लिए एरॉन फिंच ने बनाए 72 रन

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - April 27, 2017 11:15 PM IST

एरॉन फिंच का अर्धशतक © AFP
एरॉन फिंच का अर्धशतक © AFP

आईपीएल 10 के 31वें मैच में गुजरात लायंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर जबर्दस्त जीत हासिल की। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले मे गुजरात लायंस ने 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। 135 रनों के लक्ष्य को गुजरात की टीम ने सिर्फ 13.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात के लिए एरॉन फिंच ने 34 गेंद में शानदार 72 रन बनाए वहीं कप्तान रैना ने भी नाबाद 34 रनों की पारी खेली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दो विकेट लेग स्पिनर सैमुअल बद्री और एक विकेट पवन नेगी ने झटका।

गुजरात की तूफानी बल्लेबाजी
बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाए, लक्ष्य छोटा था लेकिन फिर भी गुजरात को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी इसीलिए कप्तान रैना ने अपनी रणनीति में बदलाव किया। रैना ने मैक्कलम के साथ ईशान किशन को ओपनिंग पर उतार दिया। ईशान किशन ने 11 गेंद में 4 चौके लगाए लेकिन वो अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और सैमुअल बद्री की गेंद पर विकेट दे बैठे। ब्रैंडन मैक्कलम का बल्ला भी नहीं चला और वो 3 ही रन बना पाए।

गुजरात के दो विकेट गिरने के बाद बैंगलोर ने उस पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं सका। गुजरात के बल्लेबाज एरॉन फिंच ने क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी। फिंच ने अपनी दूसरी और तीसरी गेंद पर ही दो छक्के जमाकर अपने इरादे जता दिए। इसके बाद फिंच ने चहल की गेंद पर छक्का मारा और फिर अनिकेत चौधरी के एक ही ओवर में 2 चौके और एक छक्का लगाकर सिर्फ 22 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। दूसरी ओर कप्तान सुरेश रैना ने भी कमजोर गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचाया। फिंच ने अर्धशतक पूरा होने के बाद और आक्रामक रुख अपनाया और पवन नेगी के एक ही ओवर में 2 छक्के जमा दिए। आईपीएल 10, 31वां मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस का स्कोरकार्ड देखें

फिंच की पारी का अंत 13वें ओवर में हुआ, फिंच पवन नेगी के ओवर में 34 गेंद में 72 रन पर आउट हो गए। फिंच ने कुल 6 छक्के और 5 चौके लगाए और गुजरात की जीत तय की। फिंच के जाने के बाद जीत की औपचारिकताएं कप्तान रैना ने पूरी कर दी। रैना ने नाबाद 34 रन बनाकर 37 गेंद पहले ही गुजरात लायंस को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

TRENDING NOW

इससे पहले एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज नाकाम रहे और टीम 20 ओवर में सिर्फ 134 रन ही बना सकी। बैंगलोर के लिए सिर्फ पवन नेगी ने 19 गेंद में 32 और केदार जाधव ने 18 गेंद में 31 रनों की पारी खेली, बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। विराट कोहली ने 10, डीविलियर्स ने 5, ट्रेविस हेड शून्य और क्रिस गेल सिर्फ 8 ही रन बना सके। गुजरात के हर गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज एंड्रूय टाय ने 3 और स्पिनर रविंद्र जडेजा को 2 विकेट मिले वहीं थंपी,फॉकनर और अंकित सोनी को 1-1 विकेट मिला।