×

'आईपीएल 10 में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का अबतक का सबसे घटिया प्रदर्शन'

पुणे सुपरजायंट से हार के बाद बल्लेबाजों पर बरसे कप्तान रोहित शर्मा

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - May 17, 2017 11:23 AM IST

रोहित शर्मा © BCCI
रोहित शर्मा © BCCI

आईपीएल के पहले क्वालिफायर में पुणे सुपरजायंट के खिलाफ 20 रन से मैच हारने के साथ ही मुंबई इंडियंस ने फाइनल में पहुंचने का पहला मौका गंवा दिया। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके लिए अपने बल्लेबाजों को दोषी बताया। रोहित शर्मा ने मैच हारने के बाद सभी बल्लेबाजों के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि ये आईपीएल 10 में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों का अबतक का सबसे घटिया प्रदर्शन है।

रोहित शर्मा ने कहा, ‘160 रन कोई ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं था वानखेड़े में ये स्कोर चेज हो सकता था। ये इस टूर्नामेंट में हमारा सबसे खराब प्रदर्शन है। हमारे बल्लेबाजों ने साझेदारियां नहीं की जो कि लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे अहम होता है। पुणे सुपरजायंट ने बीच के ओवरों में हमारे विकेट चटकाए। हमारे बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले, बल्लेबाजों को हालात के मुताबिक और गेंद के मुताबिक शॉट खेलने होते हैं जिसमें हम पूरी तरह नाकाम रहे।’

आपको बता दें मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी की। पार्थिव ने 40 गेंद में 52 रन बनाए लेकिन उनके अलावा मुंबई का एक भी बल्लेबाज पिच पर टिक ना सका। लेंडल सिमंस 5, कप्तान रोहित शर्मा 1, कायरॉन पोलार्ड ने 7 रन बनाए। अंबति रायडू तो खाता तक नहीं खल सके। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने पिच पर टिकने के बाद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। मुंबई इंडियंस की तरफ से एक भी अर्धशतकीय साझेदारी नहीं हुई। उनकी सबसे बड़ी साझेदारी 35 रन की रही जो कि पार्थिव पटेल और लेंडल सिमंस के बीच हुई थी।  ये भी पढ़ें-मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले क्वालिफायर में धोनी का धमाका, जड़ दिए 5 छक्के

TRENDING NOW

वैसे मुंबई इंडियंस के पास अब भी फाइनल में पहुंचने का मौका है। मुंबई की टीम 19 मई को एलिमिनेटर मैच में जीत हासिल करने वाली टीम से भिड़ेगी। एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला होगा जिसका विजेता बैंगलोर में फाइनल में पहुंचने के लिए जद्दोजहद करेगा।