×

आईपीएल 2018 की नीलामी को पिछले साल की तुलना में छह गुना ज्यादा दर्शक मिले

आईपीएल 2018 के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक बयान में खुलासा किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - February 9, 2018 3:06 PM IST

मुंबई, 8 फरवरी (आईएएनएस)। भारत के मशहूर टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग के 2018 सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी को टीवी, डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर देश और पूरे दुनिया में 4.65 करोड़ लोगों ने देखा। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) के आंकड़ों के हिसाब से दर्शकों की संख्या में ये इजाफा पिछले साल के मुकाबले करबीन छह गुना ज्यादा है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-all-8-franchises-oppose-changes-regarding-the-match-timings-684698″][/link-to-post]

TRENDING NOW

नीलामी का प्रसारण करने वाले चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने एक बयान में कहा, “2017 के मुकाबले डिजिटल प्लेटफॉर्म हॉट स्टार पर भी दर्शकों की संख्या में पांच गुना इजाफा देखा गया।” नीलामी का प्रसारण स्टार स्पोटर्स नेटवर्क के छह चैनलों पर किया गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी के मुताबिक, “बीते कुछ सालों में आईपीएल ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व कप में अपने प्रशंसकों की संख्या में इजाफा किया है। दर्शकों की संख्या देखते हुए लगता है कि इसकी गुणवत्ता में इजाफा हुआ है।”