×

11 करोड़ रु. में बिके के एल राहुल, किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा

करुण नायर, एरॉन फिंच, डेविड मिलर भी पंजाब में खरीदे

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - January 27, 2018 12:00 PM IST

© Getty
© Getty

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहा दिया है। प्रीति जिंटा की इस टीम ने के एल राहुल को 11 करोड़ रु. की बड़ी कीमत पर खरीदा। के एल राहुल पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे और इस फ्रेंचाइजी के पास राहुल को रीटेन करने का मौका था लेकिन उसने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया।

सबसे चौंकाने वाली बोली लगी करुण नायर के लिए, जिनका बेस प्राइस महज 50 लाख रु. था और उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 5.60 करोड़ रु. की बड़ी कीमत में खरीदा। करुण नायर ने पिछले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए जबर्दस्त प्रदर्शन किया था।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-rajasthan-royals-gets-ben-stokes-for-inr-12-50-cr-681363″][/link-to-post]

फिंच, मिलर भी पंजाब की टीम में शामिल

TRENDING NOW

किंग्स इलेवन पंजाब ने एक और बड़ा दांव खेलते हुए एरॉन फिंच को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फिंच को इस फ्रेंचाइजी ने 6 करोड़ 40 लाख रु. में खरीदा। इसके अलावा किंग्स इलेवन पंजाब ने डेविड मिलर को भी अपनी टीम में 3 करोड़ रु. में शामिल किया। डेलिड मिलर को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश की लेकिन आखिर में किंग्स इलेवन ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर मिलर को अपने नाम कर लिया। मिलर किंग्स इलेवन पंजाब टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं अपने दम पर उन्होंने इस फ्रेंचाइजी को कई मैच जिताए हैं।