×

आईपीएल के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस से उनके घर में टक्‍कर लेने के लिए पहुंची चेन्‍नई सुपर किंग्‍स

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स दो साल के बैन के बाद इस बार आईपीएल में वापसी कर रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Published: Apr 04, 2018, 07:31 PM (IST)
Edited: Apr 04, 2018, 07:49 PM (IST)

आईपीएल का पहला मुकाबला सात अप्रैल को मुंबई में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। मुंबई की टीम पिछले सीजन की चैंपियन है। एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्‍तानी में वो आईपीएल के खिताब पर कब्‍जा करने का प्रयास करेगी। वहीं, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स दो साल के बैन के बाद इस बार आईपीएल में वापसी कर रही है।चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक माना जाता है। इस बार भी हमेशा की तरह भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ही चेन्‍नई की टीम की कप्‍तानी करेंगे।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shahis-afridi-should-asks-pakistan-army-to-stop-terrorism-and-proxy-war-in-kashmir-says-suresh-raina-698277″][/link-to-post]

चेन्‍नई की टीम आईपीएल के पहले मैच के लिए तैयार है। वो सता अप्रैल को पहला मैच खेलने के लिए मुंबई पहुंच गई है। ओपनिंग सेरेमनी के बाद मुंबई में ही इस सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। चुन्‍नई की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। इसकी जानकारी चेन्‍न्‍ई सुपर किंग्‍स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्‍यम से दी है। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, ” मरीना प्राइड मरीन ड्राईव से जीतने के लिए तैयार है।” चेन्‍नई की टीम में धोनी, हरभजन सिंह के अलावा, ड्वेन ब्रावो, शेन वॉट्सन जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं, मुंबई की टीम के पास जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, केरॉन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी हैं। पिछले 10 सीजन से मुंबई के लिए खेल चुके हरभजन सिंह इस सीजन में चेन्‍नई की तरफ से खेलेंगे। वो आईपीएल में काफी किफायती गेंदबाजों में से एक हैं।

 

 

TRENDING NOW

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाए गए पैनल ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और राजस्‍थान रॉयल्‍स को स्‍पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया था। जिसके बाद दोनों टीमों को दो साल के लिए आईपीएल खेलने से बैन कर दिया गया था।