×

VIDEO: धोनी ने टॉस जीतने के बाद संजय मांजरेकर को किया इस अंदाज में कन्फ्यूज

चेन्‍नई को जीत के लिए हैदराबाद ने दिया 179 का लक्ष्‍य

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 27, 2018 9:35 PM IST

केन विलियमसन और महेंद्र सिंह धोनी के बीच आईपीएल 2018 के फाइनल मुकाबले के टॉस के दौरान अजीब कंफ्यूजन देखने को मिला। काफी देर तक इस बात का निर्णय ही नहीं हो पाया कि आखिर टॉस कौन सा कप्‍तान जीता। धोनी ने कंफ्यूज संजय मांजरेकर से मस्‍ती करते हुए उन्‍हें और कंफ़्यूज कर दिया। दरअसल, संजय मांजरेकर दोनों कप्‍तानों के साथ टॉस के लिए मैदान में आए। उनके साथ मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट भी थे। धोनी ने क्‍वाइन को उछाला और केन विलियमसन ने टेल कहा।

क्‍वाइन कुछ दूरी पर जाकर गिरा। संजय मांजरेकर खुद ये भूल गए कि सिक्‍का किसने उछाला है और वो धोनी से ही पूछने लगे कि आपने क्‍या मांगा था। मंजरेकर ने कहा आपने हैड मांगा था? इसपर धोनी ने कहा, ” नहीं विलियमसन ने टेल मांगा” मांजरेकर ने धोनी से कहा, ” हां, आपने हैड मांगा”। धोनी ने फिर दोहराया, ” नहीं विलियमसन ने टेल मांगा”

संजय मांजरेकर की कंफ्यूजन को दूर करने के लिए विलियमसन ने कहा, “धोनी टॉस जीत गए हैं। ” मांजरेकर अंत तक चीजों को गलत समझते रहे और विलियमसन की जगह धोनी से टॉस के बारे में पूछते रहे। नियम के मुताबिक एक कप्‍तान सिक्‍का उछालता है और दूसरे कप्‍तान हैड और टेल में से चुनाव करते हैं। मांजरेकर के गलत कप्‍तान से पूछने के कारण पूरा कंफ्यूजन हुआ। अंत में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 179 का लक्ष्‍य दिया है।