×

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच ने माना, केएल राहुल की पारी टीम पर भारी पड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को खेले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 7, 2018 2:02 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले ने कहा कि किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के शुरू से लेकर आखिर तक क्रीज पर टिके रहने के कारण उनकी टीम को आईपीएल के इस महत्वपूर्ण मैच में हार झेलनी पड़ी। राहुल ने होलकर स्टेडियम में 54 गेंदों पर 84 रन की नाबाद पारी खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को छह विकेट से जीत दिलाई। मोहाली के बाद इंदौर किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा घरेलू मैदान है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bcci-to-ca-india-will-not-play-day-night-test-in-australia-709631″][/link-to-post]

बहुतुले ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, “राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उनका विकेट हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण था। अगर उन्हें जल्दी आउट कर दिया जाता, तो हम संभवत मैच जीतने की स्थिति में होते।” उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की हार के लिए बड़ी साझेदारियों के अभाव को भी जिम्मेदार ठहराया।

TRENDING NOW

बहुतुले ने कहा, “हमारे सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर (39 गेंदों पर 51 रन) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उनके साथ अन्य बल्लेबाजों की कुछ अच्छी भागीदारियों की जरूरत थी। लेकिन 11वें और 16वें ओवर के बीच हमारे पांच विकेट गिर गए।किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मजबूत स्कोर खड़ा करने के लिये हमें कुछ बड़ी साझेदारियों के साथ 20-30 रन ज्यादा बनाने चाहिए थे।”