×

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 'करो या मरो' मुकाबले के लिए केकेआर है तैयार: जैक कैलिस

कोलकाता नाइटराइजर्स के कोच का कहना है कि टीम आज के मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 19, 2018 1:07 PM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स के कोच जैक कैलिस का कहना है कि उनकी टीम मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।कैलिस ने मैच से पहले आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हां, ये हमारे लिए ‘करो या मरो’ का मैच है और टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन करने की जरूरत है।’’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-rajasthan-royals-vs-royal-challengers-bangalore-match-53-preview-and-likely-713462″][/link-to-post]

केकेआर टीम अभी 14 प्वाइंट के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है और उसे प्लेऑफ में अपना स्थान सुनिश्चित करने के लिए हैदराबाद की टीम को हराने की जरूरत है। अगर कोलकाता नाइटराइडर्स ये मैच हार जाती है तो उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद 18 प्वाइंट के साथ पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है और अंकतालिका में पहले नंबर पर मौजूद है। हैदराबाद के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने वाले दूसरी टीम है। सीएसके 16 अंको के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है।

TRENDING NOW

कैलिस ने कहा, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद अच्छा क्रिकेट खेल रही है। पिछले मैच में उन्हें हार मिली है लेकिन वे पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। हमें उन्हें हराने के लिये अच्छा क्रिकेट खेलना होगा।’’ सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 14 रनों के करीबी अंतर से हार गई थी।