×

IPL 2018 : फ्लेमिंग ने धोनी, ब्रावो और वॉटसन को लेकर दिया बड़ा बयान

मौजूदा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के नाम तीन अर्धशतक हैं जबकि शेन वॉटसन ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। ब्रावो ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 2, 2018 9:39 PM IST

आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग को खुशी है कि महेंद्र सिंह धोनी, शेन वॉटसन और ड्वेन ब्रावो ने अब तक आईपीएल में अहम भूमिका निभाकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिए जिन्होंने इस टीम को ‘डैड्स आर्मी’करार दिया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान धोनी और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन जल्द ही 37 साल के हो जाएंगे जबकि वेस्‍टइंडीज के स्‍टार ऑलराउंडर ब्रावो अभी 35 साल के हैं लेकिन इन तीनों ने चेन्नई सुपरकिंग्‍स की आठ में से छह जीत में अहम भूमिका निभाई है।

मौजूदा आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के नाम तीन अर्धशतक हैं जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के शेन वॉटसन ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है। अनुभवी ब्रावो ने बल्ले और  गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है। फ्लेमिंग ने कोलकाता नाइटराडर्स के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच से पहले कहा,‘उम्र कोई बाधा नहीं है। मेरा मानना है कि ये सीनियर खिलाड़ी अब भी अहम योगदान दे सकते हैं। हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं लेकिन दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन मायने रखता है। ऐसे मैच बहुत कम होते हैं जिनमें आप पर दबाव नहीं हो।’

TRENDING NOW

धोनी की चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने आईपीएल-11 में अब तक खेले आठ मैचों में से छह में जीत दर्ज करते हुए 12 अंक के साथ प्‍वाइंटस टेबल में टॉप पर है। मौजूदा  सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में धोनी पांचवें स्‍थान पर हैं। उन्‍होंने अाठ मैचों में 286 रन बनाए हैं। शेन वॉटसन इतने ही मैचों में 281 रन बनाकर सातवें स्‍थान पर हैं जबकि ब्रावो ने कुल 118 रन बनाए हैं।