×

IPL 2018: राजस्‍थान रॉयल्‍स ने सैराज बहुतुले को बनाया अपना गेंदबाजी कोच

कई राज्‍यों की क्रिकेट टीमों को कोचिंग दे चुके हैं सिराज, मौजूदा समय में बंगाल टीम के कोच हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - February 27, 2018 6:39 PM IST

आईपीएल 11वें संस्करण के लिए अपने कोचिंग स्टॉफ को मजबूत करने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने सैराज बहुतुले को टीम का स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। मुंबई के भारतीय क्रिकेट क्लब में मंगलवार से राजस्थान की टीम के दूसरे शिविर की शुरुआत हुई है। राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग टीम का नेतृत्व जुबिन बारुचा कर रहे हैं और सैराज इसमें शामिल हुए नए सदस्य हैं।

भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी सैराज इस टीम को अपनी स्पिन गेंदबाजी का अनुभव बाटेंगे। मुंबई के रहने वाले सैराज ने अपने 118 प्रथम श्रेणी मैचों में 630 विकेट लिए हैं। उन्होंने 31.83 की औसत से 6,176 रन भी बनाए हैं, जिसमें नौ शतकीय पारियां शामिल हैं।  सैराज इससे पहले कई राज्यों की टीमों के कोच का पदभार भी संभाल चुके हैं। वर्तमान में वाे बंगाल की टीम के कोच हैं। पिछले तीन सीजन से उनके नेतृत्व में बंगाल रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल तक पहुंची है।

सैराज ने अपने एक बयान में कहा, “राजस्थान रॉयल्स की कोचिंग स्टॉफ में शामिल होना सम्मान की बात है। मैं इस टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित हूं, जिसमें शेन वॉर्न जैसे दिग्गज मेंटॉर हैं। मुझे अब खिलाड़ियों के साथ काम करने का इंतजार हैं, ताकि मैं अपना अनुभव उनके सात साझा कर सकूं और उनका सीजन में मार्गदर्शन कर सकूं।”

TRENDING NOW

एक दिन पहले ही किंग्‍स इलेवन पंजाब ने भी अपने कप्‍तान के रूप में आर. अश्विन के नाम की घोषणा की है। अश्विन इससे पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम में थे। धोनी के टीम मैनेजमेंट के द्वारा उन्‍हें रिटेन नहीं किया गया, जिसके कारण पंजाब की टीम ने अश्विन काेे मोटी रकम चुकाकर खरीद लिया। अश्विन को टीम के सीनियर खिलाड़ी युवराज सिंह से उपर तवज्‍जों देते हुए कप्‍तानी की कमान सौंपी गई।