IPL 2018: जयपुर में राजस्थान ने जीता मैच पर केएल राहुल जीत कर ले गए दिल
राजस्थान ने निर्धारित ओवरों में 158/8 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम केवल 143/7 रन ही बना पाई।
जयपुर में अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स ने मेहमान पंजाब को 15 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। राजस्थान 10 में से चार मैच जीत चुका है। प्ले ऑफ में खेलने के लिए उसे बाकी बचे चार मैच में से कम से कम तीन मैच जीतने ही होंगे। आज के मैच में राजस्थान ने निर्धारित ओवरों में 158/8 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम केवल 143/7 रन ही बना पाई। पंजाब के सलामी बल्लेबाज ने केएल राहुल 95(11) ने 11चौकों और दो छक्कों की मदद से अपनी टीम को जिताने का प्रयास जरूर किया, लेकिन बाकी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण पंजाब की हार 16 ओवरों के बाद ही तय नजर आने लगी थी।
लक्ष्य का पीछा करने के दौरान पंजाब की पारी भी शुरुआत से ही लड़खड़ाने लगी। महज 19 रन के स्कोर पर पंजाब ने तीन विकेट खो दिए। सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 1(1) मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। कृष्णप्पा गोथम ने उन्हें जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। इस मैच में कप्तान रविचंद्रन अश्विन 0(2) तीसरे नंबर पर खेलने आए। वो बिना खाता खोले ही कृष्णप्पा गौथम की गेंद पर बोल्ड हो गए। जिसके बाद चौथे नंबर पर खेलने आए कुरुण नायर 3(5) चौथे ओवर में जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। जयदेव उनादकट ने उनका कैच पकड़ा।
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम के लिए अंत तक मोर्चा संभाले रखा। टीम के 45 के स्कोर पर अक्षदीप नाथ 9(13) नौवें ओवर में आउट हुए। ईश सोढ़ी ने उन्हें गौथम के हाथों कैच आउट कराया। पांचवें विकेट के रूप में 12वें ओवर में मनोज तिवारी 7(8) बेन स्टोक्स का शिकार बने। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने उनका कैच पकड़ा। 14वें ओवर में अक्षर पटेल 9(5) भी रन आउट होकर चलते बने। स्टुअर्ट बिन्नी जोस बटलर ने मिलकर उन्हें आउट किया। आखिरी ओवर की पहले गेंद पर बड़ा शार्ट लगाने के चक्कर में मार्कस स्टोइनिस 11(16) जयदेव उनादकट की गेंद पर आउट हुए। बाउंड्री लाइन पर कृष्णप्पा गौथम ने शानदार कैच पकड़ उन्हें डगआउट में भेजा।
आखिरी ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर केएल राहुल ने दर्शकों का अच्छा मनोरंजन जरूर किया, लेकिन बाकी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण बची गेंद और रनों के अंतर के कारण पंजाब की हार तय हो गई थी। राजस्थान के लिए गेंदबाजी में कृष्णप्पा गौथम ने दो और जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, बेन स्टोक्स, ईश सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया।
राजस्थान की बल्लेबाजी
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-when-jacqueline-fernandez-become-fitness-teacher-of-royal-challengers-bangalore-710089″][/link-to-post]
कप्तान अजिंक्य रहाणे 9(10) जोस बटलर के साथ सलामी बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे। पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़ने के बाद कप्तान एंड्यू टॉय की गेंद पर अक्षदीप नाथ के हाथों कैच आउट हुए। बटलर ने कृष्णप्पा गौथम 8(6) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। कृष्णप्पा कुछ खास नहीं कर पाए। सातवें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें मनोज तिवारी के हाथों कैच आउट कराया। 64 के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद बटलर ने संजू सैमसन 22(18) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े। 15वें ओवर में सैमसन मुजीब उर रहमान की गेंद पर मनोज तिवारी के हाथों कैच आउट हो गए।
17वें ओवर में जोस बटलर ने कीज से बाहर निकलकर शॉर्ट लगाने का प्रयास किया। मुजीब उर रहमान की गेंद पर केएल राहुल ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। टीम के 147 के स्कोर पर पांचवे विकेट के रूप में राजस्थान ने स्टुअर्ट बिन्नी 11(7) का विकेट गंवा दिया। कुरुण नायर और एंड्रू टॉय ने मिलकर उन्हें रन आउट कर दिया। मैच के आखिरी ओवर में एंड्रयू टॉय ने राजस्थान के तीन विकेट निकाले। 19 ओवरों तक राजस्थान का स्कोर 152 रन था। टीम को एक बड़े ओवर की दरकार थी, लेकिन राजस्थान इस ओवर में महज छह रन ही बना पाई।
पहली की गेंद पर बेन स्टोक्स 14(11) एंड्रयू टॉय का शिकार बने। शार्ट लगाने के चक्कर में वो आर. अश्विन को कैच थमा डगआउट में चलते बने। जिसके बाद तीसरी गेंद पर जोफ्रा आर्चर 0(1) बिना खाता खोले ही मनोज तिवारी को कैच देकर आउट हुए। आखिरी गेंद पर आठवें विकेट के रूप में जयदवे उनादकट आउट हुए। करुण नायर ने उनका कैच पकड़ा। गेंदबाजी में एंड्रयू टाई के चार विकेट के अलावा मुजीब उर रहमान ने दो और मार्कस स्टोइनिस ने राजस्थान का एक विकेट निकाला।
टॉस रिपोर्ट: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। राजस्थान की टीम में इस मैच के लिए तीन बदलाव किए गए हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस मैच के लिए महिपाल लोमर, स्टुअर्ट बिन्नी और ईश सोढ़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है। वहीं, पंजाब की टीम में अक्षरदीप नाथ को मयंक अग्रवाल और मोहित शर्मा को अंकित राजपूत की जगह टीम में जगह दी गई है।
राजस्थान के लिए अब इस सीजन में करो और मरो की स्थिति है। अगर आज वो ये मैच हार गई तो उनके लिए प्ले ऑफ में जगह बना पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। ये बड़ा ग्राउंड है, ऐसे में यहां छक्के लगा पाना बल्लेबाजों के लिए इतना आसान नहीं होगा।
किंग्स इलेवन पंजाब (इलेइंग इलेवन): लोकेश राहुल (विकेटकीपर), क्रिस गेल, अक्षदीप नाथ, करुण नायर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, मनोज तिवारी, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा, मुजीब उर रहमान।
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, महिपाल लोमर, जोफ्रा आर्चर, कृष्णप्पा गोथम, जयदेव उनादकट, ईश सोढ़ी, अनुरीत सिंह ।