×

मुंबई के खिलाफ मैच से पहले दिल्‍ली को मिली बुरी खबर, चोटिल हुए कप्‍तान श्रेयस अय्यर

लगातार तीन मैच जीतकर दिल्‍ली की टीम अंकतालिका में दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 17, 2019 8:24 PM IST

दिल्‍ली की टीम को आईपीएल 2019 के 34वें मुकाबले में गुरुवार को मुंबई के खिलाफ उतरना है। ये मैच दिल्‍ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। लगातार तीन मैच जीत चुकी दिल्‍ली के लिए बुधवार को एक बुरी खबर आई। अभ्यास सत्र के दौरान दिल्‍ली के कप्‍तान श्रेयस अय्यर के दाहिने हाथ में चोट लग गई। अय्यर मौजूदा सीजन में अभी तक 266 रन बना चुके हैं। उनकी चोट के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं मिल पाई है।

पढ़ें:- महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के कायल हैं ईश सोढी

टीम मैनेजमेंट की तरफ से अय्यर की चोट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में अगर उनकी चोट गंभीर साबित होती है तो ये दिल्‍ली के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बुधवार को रिषभ पंत भी नेट पर अभ्यास करते दिखे जिन्हें भारत की विश्व कप टीम में जगह नहीं मिल सकी है। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ टीम सलाहकार सौरव गांगुली से लंबी बातचीत करते दिखे।

पढ़ें:- दिल्ली की पहुंच से दूर नहीं है आईपीएल खिताब: श्रेयस अय्यर

दिल्‍ली और मुंबई ने इस सीजन में अपने आठ में पांच मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों के पास इस वक्‍त 10 अंक हैं। हालांकि नेट रनरेट के आधार पर दिल्‍ली दूसरे और मुंबई तीसरे स्‍थान पर मौजूद है। कोटला में होने वाले मुकाबले में जो टीम जीत दर्ज करेगी वो प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान की हकदार होगी।

दिल्‍ली की टीम के लिए सबसे बड़ी समस्‍या सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ का लगातार खराब प्रदर्शन है। पिछले तीन मैचों में वो फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनके विकल्‍प के रूप में मुंबई के खिलाफ मैच में युवा मंजोत कालरा को मौका देने पर भी विचार कर रहा है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

TRENDING NOW