×

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के कायल हैं ईश सोढी

न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी स्थिति के हिसाब से खुद को ढालते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 16, 2019, 01:56 PM (IST)
Edited: Apr 16, 2019, 01:56 PM (IST)

राजस्थान रॉयल्स के कीवी लेग स्पिनर ईश सोढी का मानना है कि टी20 मैच की रफ्तार कम करके मैच हालात पर काबू रखने की महेंद्र सिंह धोनी की काबिलियत से सभी को सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट की अपनी गति है और धोनी की क्रिकेट की समझ इतनी उम्दा है कि वो इसे कम करने का माद्दा रखते हैं।

सोढी ने पीटीआई से बातचीत कहा, “हर किसी को अपनी भूमिका के बारे में स्पष्ट रहना चाहिए। खेल की गति कम करने की कला मैं धोनी को देखकर सीख रहा हूं और इसके लिए मैं उनका कायल हूं। उन्हें पता है कि कब क्या करना है और वो अपने लक्ष्य में कामयाब होते हैं।”

उन्होंने कहा कि इस तरह से सारे मैच भले ही नहीं जीत सकें लेकिन इससे कड़ी चुनौती देने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा, “इस तरह हर मैच भले ही नहीं जीते जा सकते लेकिन मुकाबले करीबी होंगे और लगातार अच्छे प्रदर्शन में मदद मिलेगी।”

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने किया विश्व कप स्क्वाड का ऐलान, शाकिब अल हसन की वापसी

TRENDING NOW

तीनों फॉर्मेट में कुल 123 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने के बावजूद सोढी खुद को अनुभवहीन मानते हैं। उन्होंने कहा, “मैं 26 साल का हूं और काफी क्रिकेट खेला है लेकिन अभी भी अनुभव की कमी है। मैं अपने खेल में लगातार सुधार कर रहा हूं। मैं लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स और न्यूजीलैंड के लिए अच्छा खेलना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य कल या परसों नहीं बल्कि दीर्घकालिन है।”