×

दिल्ली की पहुंच से दूर नहीं है आईपीएल खिताब: श्रेयस अय्यर

कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली ने हैदराबाद को हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 15, 2019 12:56 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उसी के घर में दमदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने माना कि उनकी टीम की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला खिताब जीतने पर टिकी है। दिल्ली ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को 39 रनों से शिकस्त दी।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, “हम मानते हैं कि खिताब कभी-भी हमारी पहुंच से ज्यादा दूर नहीं है। मैच में विकेट धीमी होती गई और मैंने और रिषभ पंत ने निर्णय लिया कि कोई एक बल्लेबाज तेजी से रन बनाएगा। कीमो पॉल और अक्षर पटेल ने बीच में थोड़े रन बनाए और टीम को कुल स्कोर तक पहुंचाया।”

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 155 रन ही बनाए और हैदराबाद को केवल 116 के स्कोर पर ही रोक दिया। तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी की। अय्यर और रबाडा अंडर-19 विश्व कप में एक साथ खेले थे।

ये भी पढ़ें: रबाडा-पॉल की शानदार गेंदबाजी, फ्लॉप हुआ हैदराबाद का मध्यक्रम

TRENDING NOW

अय्यर ने कहा, “हम एक साथ खेले हैं और एक-दूसरे के साथ रहना अच्छा है। हमारे बीच दोस्ती है और ये एक सकारात्मक चीज है। लक्ष्य का पीछा करते हुए भी ये सकारात्मकता बनी रहती है और हम अपनी क्षमता पर भरोसा रखते हैं।”