×

दिल्‍ली ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्‍लेबाजी करने के लिए बुलाया

मोहाली के आईएस ब्रिंद्रा स्‍टेडियम में टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 1, 2019 8:05 PM IST

मोहाली के आईएस ब्रिंद्रा स्‍टेडियम में खेले जा रहे इंडियन टी20 लीग के 13वें मुकाबले में दिल्‍ली ने टॉस जीतकर मेजबान पंजाब को पहले बल्‍लेबाजी करने के लिए बुलाया है। दिल्‍ली की टीम में अमित मिश्रा की जगह अवेश खान को प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया है। पंजाब की टीम इस मैच में क्रिस गेल के बिना मैदान में उतरेगी।

पढ़ें:- केएल राहुल बोले, विश्‍व कप टीम में जगह बनाने पर नहीं है मेरा ध्‍यान

श्रेयस अय्यर, कप्‍तान दिल्‍ली: पिछले मैच में हमें सुपर ओवर में जीत मिली। जीत के बाद से हमारी टीम के सभी खिलाड़ी इस मैच के लिए काफी उत्‍सुक हैं। हम इस मैच में पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट को देखते हुए लगता है कि यहां एक स्थिर मैच देखने को मिलेगा। हमने कल इस मैदान पर नेट्स में प्रैक्टिस की। बल्‍लेबाजी के लिए ये विकेट काफी अच्‍छी नजर आ रही है। युवा अवेश खान को हमने अमित मिश्रा की जगह प्‍लेइंग इलेवन में जगह देने का फैसला किया है। रबाडा ने सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन किया था। वो गेंदबाजी अटैक की अगुवाई करेंगे। पिछले मैच में संदीप लामिछाने ने भी अच्‍छा खेल दिखाया था। उन्‍होंने पावरप्‍ले में दो ओवर डाले थे।

पढ़ें:- ‘शमी वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक’

रविचंद्रन अश्विन, कप्‍तान पंजाब: ये हमारे लिए एक ग्राउंड पर खेलने का आदि होने के समान है। यहां पर हवाओं की दिशा के बारे में हमें पता है। जब एक ग्राउंड पर आप पहले भी खेल चुके होते हो तो आपको वहां की छोटी-छोटी चीजों के बारे में पता होता है। एक टीम के तौर पर हमने यहां अच्‍छा प्रदर्शन किया है। जिस तरह से चीजें घट रही हैं उसे लेकर मैं काफी खुश हूं। अगर आखिरी के चार ओवरों में आप 10 रन प्रतिओवर से रन देते हो तो बतौर कप्‍तान गेम को किसी भी दिशा में ले जा सकते हो।

दिल्‍ली (प्‍लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन इंग्राम, हनुमा विहारी, हर्षल पटेल, क्रिस मॉरिस, संदीप लामिछाने, कगीसो रबाडा, अवेश खान।

TRENDING NOW

पंजाब (प्‍लेइंग इलेवन): केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, डेविड मिलर, सरफराज खान, मनदीप सिंह, हार्डस विलोजेन, सैम कर्रन, रविचंद्रन अश्विन (कप्‍तान), मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।