×

धोनी, कोहली और रोहित से बहुत कुछ सीखने को मिला : श्रेयस अय्यर

चेन्‍नई ने दिल्‍ली को 6 विकेट से हराकर आईपीएल के फाइनल में 8वीं बार जगह बनाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - May 11, 2019 12:21 AM IST

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ आईपीएल के दूसरे क्‍वालीफायर मुकाबले में हार के बाद दिल्‍ली डेयर‍डेविल्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर का कहना है कि उन्‍हें शुरुआत अच्‍छी नहीं मिली।

पढ़ें: चेन्‍नई ने दिल्‍ली को 6 विकेट से हरा फाइनल में किया प्रवेश

चेन्‍नई ने विशाखापत्‍तनम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली को 6 विकेट से हराकर 8वीं बार आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना रविवार को तीन बार की चैंपियन मुंबई से होगा।

इस मैच में दिल्‍ली के बल्‍लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। दिल्‍ली ने 9 विकेट पर 147 रन बनाए थे। जवाब में चेन्‍नई ने 6 गेंद बाकी रहते 4 विकेट पर 151 रन बनाए।

हार के बाद अय्यर ने कहा, ‘ हमारी शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। पावरप्‍ले के अंदर हमने दो विकेट गंवा दिए थे। उसके बाद से वापसी करना मुश्किल था। चेन्‍नई के पास बेहतरीन स्पिनर्स हैं। लेकिन हमारे लिए ये सीजन शानदार रहा। किसी भी बल्‍लेबाज ने जिम्‍मेदारी नहीं जिसकी वजह से हम साझेदारी नहीं बना सके। हमारे लिए ये निराशाजनक है। लेकिन हमने बहुत कुछ सीखा भी। हमें दिल्‍ली की पिच के बारे में सोचने की जरूरत है जहां पर हमने ज्‍यादा मैच नहीं जीते। हम अपने घर में अधिक मैच नहीं जीत सके। लेकिन हम पिच की शिकायत नहीं कर सकते। हमने स्‍लो विकेट पर काफी प्रैक्टिस की। बतौर पेशवर आप बहाना नहीं बना सकते।’

पढ़ें: अनिल कुंबले ने चुनी ड्रीम टीम, विराट को जगह नहीं

दिल्‍ली की ओर से रिषभ पंत ने इस मैच में सबसे अधिक 38 रन बनाए थे। पंत के अलावा कॉलिन मुनरो एकमात्र ऐसे बल्‍लेबाज रहे जिन्‍होंने 20 का आंकड़ा पार किया था। चेन्‍नई की ओर ओपनर फाफ डु प्‍लेसिस और शेन वॉटसन ने 50-50 रन बनाए थे। डु प्‍लेसिस को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

TRENDING NOW

बकौल श्रेयस, ‘ बतौर सीनियर जैसे कि एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा ने अपनी टीमों की अगुवाई की। इनसे हमने बहुत कुछ सीखा। टॉस के दौरान इनके साथ खड़ा होना मेरे लिए गर्व का क्षण रहा। उन्‍होंने मुझसे बात की और अनुभव साझा किए। ये मेरे लिए शानदार रहा। बतौर कप्‍तान मैं बहुत खुश हूं। वास्‍तव में मुझे अपनी टीम पर गर्व है। हम एक फैमिली की तरह रह रहे थे।’