×

RCB ने शुरू की IPL 2019 की तैयारी, बैंगलोर में 5 दिवसीय कैंप से हुआ आगाज

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कैंप में आठ खिलाड़ी पहुंच गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 4, 2019 9:02 PM IST

आईपीएल 2019 (IPL 2019) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)  का पांच दिवसीय शिविर शुरू हो गया है जिसमें मुख्य रूप से उसके घरेलू खिलाड़ी शामिल हैं। शिविर में आठ खिलाड़ी पहुंच गये हैं जिनमें बंगाल के 16 साल के प्रयास राय बर्मन, रणजी ट्रॉफी 2018-19 में सर्वाधिक रन बनाने वाले मिलिंद कुमार (Milind Kumar) , उत्तर प्रदेश के कप्तान अक्षदीप नाथ (Akshdeep Nath), मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे, दिल्ली के बल्लेबाज हिम्मत सिंह और तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया, तमिलनाडु के वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और कर्नाटक के देवदत्त पडि्डकल शामिल हैं।

पढ़ें:- ICC ने किया सावधान, धोनी विकेट के पीछे हों तो क्रीज ना छोड़ें

टीम के दो कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten)और आशीष नेहरा (Ashish Nehra) खिलाड़ियों की प्रगति पर निगरानी रखेंगे। इन खिलाड़ियों की फिटनेस का पता करने के लिये यो यो टेस्ट किया जाएगा।

23 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल

आईपील 2019 की शुरुआत अगले महीने 23 मार्च से होने जा रही है। ये टूर्नामेंट मई के मध्‍य तक खेला जाएगा। जिसके बाद टीम इंडिया विश्‍व कप 2019 खेलने के लिए इंग्‍लैंड के लिए रवाना होगी। भारत में आम चुनाव के चलते सुरक्षा कारणों से आईपीएल को भारत से बाहर कराने की चर्चा आम थी, लेकिन बीसीसीआई ने इससे इंकार कर दिया है।

पढ़ें:- महेंद्र सिंह धोनी की चालाकी ने आसान कर दी टीम इंडिया की जीत

कारवां फॉर्मेट में खेले जाएंगे मैच

TRENDING NOW

आईपीएल 2019 भारत में ही खेला जाएगा। इस बार ये टूर्नामेंट कारवां फॉर्मेट में खेला जाएगा। अमूमन आईपीएल के मैच हर फ्रेंचाइजी को अपने और विरोधी टीम के घरेलू मैदान पर खेलने होते हैं, लेकिन कारवां फॉर्मेट में आईपीएल के सभी मैच किसी निर्धारित वैन्‍यू पर ही खेले जाएंगे।