×

हैदराबाद के गेंदबाजों ने दिल्‍ली को 155 रन पर रोका

हैदराबाद ने टॉस जीतकर दिल्‍ली को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 14, 2019 9:49 PM IST

हैदराबाद सनराइजर्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स को आईपीएल के 30वें मुकाबले में 155 रन पर रोक दिया।

पढ़ें: चेन्‍नई की जीत में चमके ताहिर और रैना, कोलकाता को 5 विकेट से दी मात

मेजबान टीम की ओर से बल्‍लेबाजी का न्‍यौता पाकर दिल्‍ली ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाए। दिल्‍ली की ओर से कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने 45 जबकि कॉलिन मुनरो ने 40 रन का योगदान दिया।

हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने सबसे अधिक तीन जबकि भुवनेश्‍वर कुमार ने दो विकेट लिए। अभिषेक और राशिद के खाते में एक-एक विकेट गया।

दिल्‍ली की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के कुल स्‍कोर पर 11 रन जुड़े थे कि युवा ओपनर पृथ्‍वी शॉ को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने विकेटकीपर जॉनी बेयरस्‍टो के हाथों कैच कराकर दिल्‍ली को शुरुआती झटका दिया।

पृथ्‍वी 5 गेंदों पर 4 रन ही बना सके। पिछले मैच में शतक से चूकने वाले अनुभवी ओपनर शिखर धवन भी नौ रन के भीतर पवेलियन लौट गए। धवन को खलील ने भुवनेश्‍वर कुमार के हाथों कैच कराकर अपना दूसरा शिकार पूरा किया।

पढ़ें: DDCA के U-16 टीम चयन को हाई कोर्ट में दी गई चुनौती, लगाए गए गंभीर आरोप

कॉलिन मुनरो बेहतरीन लय में दिख रहे थे। मुनरो ने कप्‍तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट पर 49 रन की साझेदारी कर टीम के कुल स्‍कोर को 69 रन तक ले गए। मुनरो को अभिषेक शर्मा की गेंद पर बेयरस्‍टो ने विकेट के पीछे लपका।

मुनरो 24 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्‍कों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस पांच रन से अपना अर्धशतक चूक गए। उन्‍होंने 40 गेंदों पर 5 चौके लगाए। विकेटकीपर रिषभ पंत भी जल्‍दबाजी में दिखे। पंत को खलील ने दीपक हुडडा के हाथों कैच कराया। पंत 19 गेंदों पर 23 रन ही बना सके।

TRENDING NOW

क्रिस मॉरिस को राशिद खान ने विकेट पर ठहरने नहीं दिया। राशिद ने मॉरिस को 4 रन के निजी स्‍कोर पर बोल्‍ड कर दिया। कीमो पॉल कुछ खास कमाल नहीं कर सके। उन्‍हें भुवनेश्‍वर कुमार ने एल्‍बीडब्‍ल्‍यू आउट किया। अक्षर पटेल 14 और कगीसो रबाडा दो रन बनाकर नाबाद लौटे।