×

IPL 2019: पंजाब के कोच बोले, मोहम्‍मद शमी को दिया जाएगा पर्याप्‍त आराम

आईपीएल खत्‍म होने के तुंरत बाद 30 मई से विश्‍व कप 2019 इंग्‍लैंड में खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - March 20, 2019 3:26 PM IST

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगामी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बेकरार हैं लेकिन उन्हें मैचों के बीच में पर्याप्त आराम भी दिया जायेगा।

आईपीएल खत्‍म होने के तुंरत बाद 30 मई से विश्‍व कप 2019 इंग्‍लैंड में खेला जाना है, जिसके चलते आईपीएल में भारतीय खिलाड़ियों के कार्यभार को लेकर काफी चर्चा हो रही है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ये कह चुके हैं कि खिलाड़ी खुद अपना वर्कलोड मैनेज करेंगे।

पढ़ें:- कोहली चालाक कप्तान नहीं, धोनी-रोहित से तुलना नहीं होनी चाहिए

शमी ने पिछले साल भारत के लिये शानदार प्रदर्शन किया। वो विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के साथ नयी गेंद संभाल सकते हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कोच हेसन ने कहा ,‘‘मैंने केएल राहुल और मोहम्मद शमी से बात की है। वे आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं लेकिन हम उन्हें मैचों के बीच आराम देंगे।’’

हेसन ने कहा ,‘‘ यदि वे आईपीएल में मैचों के बीच थकान महसूस करते हैं तो उन्हें आराम मिलेगा। उन्हें अतिरिक्त अभ्यास या आराम की जरूरत होगी तो हम देंगे। हमें देखना भी होगा कि टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है लेकिन वे अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं।’’

पढ़ें:- आरसीबी को पहला खिताब जिताने का दम रखते हैं ये पांच खिलाड़ी

पंजाब के लिये एक समस्या विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है क्योंकि वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और अफगानिस्तान के मुजीब जदरान का अपने अपने देश की टीमों में चुना जाना तय है।

TRENDING NOW

हेसन ने कहा ,‘‘ उपलब्धता का मसला होगा लेकिन हमें उतना असर नहीं पड़ेगा। अफगानिस्तान के खिलाड़ी ग्रुप चरण में बाद में आयेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी प्लेआफ में आयेंगे । ऑस्ट्रेलिया में शेफील्ड शील्ड फाइनल भी है लेकिन हमारे पास काफी खिलाड़ी हैं।’’