×

पंजाब के खिलाफ मैच में बैंगलुरू के सामने 'करो या मरो' की स्थिति

लगातार 6 मैच हार चुकी बैंगलुरू टीम को अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बचे आठ मैच जीतने होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - April 12, 2019 3:52 PM IST

लगातार छह मैच हारने के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल में ‘करो या मरो’ के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी।आरसीबी के लिए इस सीजन में कुछ भी अनुकूल नहीं रहा। उसे पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया जो उसकी लगातार छठी हार थी। अब आरसीबी को प्लेआफ में पहुंचने के लिए सभी आठ मैच जीतने होंगे।

आरसीबी बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रही है। उसके गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को 232 रन बनाने का मौका दिया जब डेविड वार्नर और जानी बेयरस्टो ने शतक लगाए। इसके बाद टीम 113 रन पर आउट हो गई और उसे 118 रन से पराजय झेलनी पड़ी।

ये भी पढ़ें: ‘दिनेश कार्तिक को विश्व कप स्क्वाड में ना चुनना भारत की बेवकूफी होगी’

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने 63 और कोहली ने 84 रन बनाए लेकिन आरसीबी के गेंदबाज 205 रन का स्कोर भी नहीं बचा सके। आंद्रे रसेल के 13 गेंद पर 48 रन की मदद से केकेआर ने जीत दर्ज की।

युजवेंद्र चहल ने नौ विकेट लिए हैं लेकिन बाकी गेंदबाज नाकाम रहे। बल्लेबाजी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में आरसीबी 70 रन पर आउट हो गई थी। हरभजन सिंह और इमरान ताहिर के सामने उनके बल्लेबाज नहीं टिक सके। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में कोहली के 33 गेंद में 41 और मोईन अली के 18 गेंद में 32 रन को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका।

ये भी पढ़ें: वापसी को तैयार रोहित शर्मा, राजस्थान के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी मुंबई

दूसरी ओर पंजाब ने सात में से चार मैच जीते लेकिन अपने मैदान पर ही कामयाब रहे। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 197 रन बनाकर भी वे हार गए। के एल राहुल ने मुंबई के खिलाफ नाबाद शतक बनाया और क्रिस गेल भी फार्म में दिखे। उन्हें हालांकि मामूली चोट लगी थी और देखना है कि वो कल खेलते हैं या नहीं।

TRENDING NOW

पंजाब के पास डेविड मिलर और मनदीप सिंह के रूप में दो खतरनाक बल्लेबाज हैं। मोहम्मद शमी और अश्विन ने गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन किया है। अंकित राजपूत, सैम कर्रन, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाई ने भी टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है।