×

IPL 2019: राजस्‍थान ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया

राजस्‍थान को मिला बेन स्‍टोक्‍स और जोफ्रा आर्चर का विकल्‍प

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - April 27, 2019 8:06 PM IST

आईपीएल 2019 के 45वें मुकाबले में राजस्‍थान ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया है। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्‍थान का अपने होम ग्राउंड पर ये इस सीजन का आखिरी मुकाबला है।

पढ़ें: ‘मुझे पूरा विश्वास है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत विश्व कप जीतेगा’

हैदराबाद की टीम में  सिद्धार्थ कौल और रिद्धिमान साहा को यूसुफ पठान, जॉनी बेयरस्‍टो की जगह टीम में रखा गया हैं जबकि राजस्‍थान की टीम में दो बदलाव हैं। लियाम लिविंगस्‍टोन और एश्‍टन टर्नर को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। विश्‍व कप की तैयारियों के चलते इंग्‍लैंड लौट चुके जोफ्रा आर्चर और बेन स्‍टोक्‍स की जगह ये दो बदलाव टीम में किए गए हैं।

स्‍टीवन स्मिथ, कप्‍तान, राजस्‍थान: हम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे। ये पिच दिल्‍ली के खिलाफ पिछले मैच की तरह ही लग रही है। शायद पहले से पिच थोड़ी स्‍लो हो। हमारी टीम में दो बदलाव है। बेन स्‍टोक्‍स और जोफ्रा आर्चर की जगह लियाम लिविंगस्‍टोन और एश्‍टन टर्नर को जगह दी गई है। हम उम्‍मीद करते हैं अपने घर में फैन्‍स के सामने अच्‍छा प्रदर्शन कर पाए। अपने घर में आखिरी मैच को हम जीतना चाहेंगे।

केन विलियमसन, कप्‍तान, हैदराबाद: पिच को देखते हुए हम वही करेंगे जो हम पहले करते आए हैं। यहां बाद में ड्यू रहेगा। टी20 क्रिकेट में पिच में ज्‍यादा परिवर्तन नहीं आता है। इस पिच पर औसत स्‍कोर 160 रन रहेगा। ये एक नया गेम है। दोनों टीमों को यहां से मैच जीतकर दो प्‍वाइंट पाने की जरूरत है। डेविड वार्नर अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। सिद्धार्थ कौल और रिद्धिमान साहा को यूसुफ पठान, जोनी बेयरस्‍टो की जगह टीम में रखा गया हैं। गेंदबाजी हमारा सबसे मजबूत पक्ष है। आप जानते हैं टी20 क्रिकेट की प्रक्रिति को। यहां कुछ भी हो सकता है। हमें एक टीम के तौर पर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

पढ़ें:- IPL 2019: बीसीसीआई ने किया प्‍लेऑफ मैचों के समय में परिवर्तन

हैदराबाद का प्लेइंग इलेवन : डेविड वार्नर, केन विलियमसन (कप्‍तान), मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, के खलील अहमद।

TRENDING NOW

राजस्थान का प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन (विकेटकीपर, स्टीवन स्मिथ (कप्‍तान), रियान पराग, एश्टन टर्नर, लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण एरोन, ओशने थॉमस।