×

मुंबई के खिलाफ टूर्नामेंट की तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगी राजस्थान

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में राजस्थान टीम मुंबई को एक मैच हरा चुकी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Apr 19, 2019, 04:22 PM (IST)
Edited: Apr 19, 2019, 04:25 PM (IST)

खराब फार्म से जूझ रही राजस्थान रॉयल्स की टीम शनिवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरी जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेगी।

आठ मैचों में छह हार और सिर्फ दो जीत के बाद टीम आठ टीमों की तालिका में सातवें स्थान पर चल रही है और मेजबान टीम मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज करने अपने अभियान में नई जान फूंकने का प्रयास करेगी। रायल्स की टीम ने पिछले शनिवार को मुंबई को उसी के मैदान पर हराया था और टीम इस प्रदर्शन को शनिवार को भी दोहराने की कोशिश करेगी।

सवाई मानसिंह स्टेडियम पर हालांकि रॉयल्स के खराब रिकार्ड के कारण टीम की राह आसान नहीं होगी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ इस मैदान पर एकमात्र जीत दर्ज करने के अलावा टीम ने मौजूदा सीजन में अपने बाकी तीनों घरेलू मैच गंवाए हैं।

ये भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई से हैम्पशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति मांगी

इंग्लैंड के जोस बटलर ने रॉयल्स की ओर से उम्दा बल्लेबाजी की है। उनकी 43 गेंद में 89 रन की पारी की बदौलत रायल्स ने मुंबई को चार विकेट से हराया था लेकिन बाकी बल्लेबाज या तो रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं या फिर उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है। मौजूदा सीजन का पहला शतक जड़ने वाले संजू सैमसन भी पिछली कुछ पारियों में नाकाम रहे हैं।

कप्तान अजिंक्य रहाणे भी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। उनका पिछले मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला भी फायदेमंद साबित नहीं हुआ और टीम मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही।

ये भी पढ़ें: बैंगलुरू-कोलकाता मैच में कार्तिक-कोहली को लेने होंगे ये बड़े फैसले

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर और स्पिनर श्रेयस गोपाल ने प्रभावित किया है लेकिन उन्हें अन्य गेंदबाजों का साथ नहीं मिला है, खासकर डेथ ओवरों में।