×

राजस्‍थान ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, प्‍लेऑफ की उम्‍मीदें बरकरार

हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - April 28, 2019 12:25 AM IST

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन (नाबाद 48) और लियाम लिविंगस्‍टोन (44) की शानदार पारी के दम पर राजस्‍थान ने आईपीएल के 45वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से पराजित कर दिया।

पढ़ें: ‘शेन वॉर्न की DVD देखकर उनकी तरह गेंदबाजी करना सीखा’

सवाईमान सिंह स्‍टेडियम में शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में 161 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मेजबान राजस्‍थान ने 5 गेंद बाकी रहते 3 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली।

इस जीत के बाद राजस्थान अब 12 मैचों में 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है । प्‍लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे 30 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैैंंगलोर और चार मई को दिल्ली कैपिटल्स को हराना होगा।
दूसरी ओर हार के बावजूद हैदराबाद 11 मैचों में 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर बनी हुई है ।

राजस्‍थान की टीम के प्‍लेऑफ में पहुंचने की उम्‍मीदें बरकरार है। राजस्थान की इस जीत से चेन्नई सुपर किंग्स को फायदा पहुंचा है। चेन्नई मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई हैैै।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी राजस्‍थान की शुरुआत अच्‍छी रही। अजिंक्‍य रहाणे और लियाम लिविंगस्‍टोन ने 9.1 ओवर में 78 रन की साझेदारी कर राजस्‍थान को अर्धशतकीय शुरुआत दिलाई।

बेहतरीन लय में दिख रहे लिविंगस्‍टोन 6 रन से अपना अर्धशतक चूक गए। उन्‍होंने 26 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्‍कों की मदद से ताबड़तोड 44 रन बनाए। उन्‍हें युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया।

पढ़ें: रसेल ने उठाए कार्तिक की कप्‍तानी पर सवाल, ‘खराब फैसलों से हारे मैच’

रहाणे को शाकिब अल हसन ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराकर राजस्‍थान को दूसरा झटका दिया। रहाणे ने 34 गेंदों पर 39 रन बनाए जिसमें 4 चौके और एक छक्‍का शामिल था।

कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में खलील अहमद की गेंद पर बाउंड्री के नजदीक सिद्धार्थ कौल को कैच दे दिया। स्मिथ ने 16 गेंदों पर 22 रन की पारी खेली।

मनीष पांडे के अर्धशतक से हैदराबाद ने बनाए थे 160 रन

मनीष पांडे (61) की अर्धशतकीय पारी के दम पर हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। एक समय हैदराबाद का स्कोर 12 ओवर में एक विकेट पर 103 रन था। इसके बाद अगले 7 विकेट 44 रन के भीतर गिर गए।

वार्नर और कप्‍तान केन विलियमसन ने हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत की। दोनों उम्‍मीद के मुताबिक हैदराबाद को शुरुआत नहीं दिला सकी। कुल स्‍कोर में 28 रन जुड़े ही थे कि विलियमसन को श्रेयस गोपाल ने बोल्‍ड कर हैदराबाद को तगड़ा झटका दिया।

विलियमसन ने 14 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए। पहला विकेट जल्‍दी गिरने के बाद वार्नर का साथ देने आए मनीष पांडे। दोनों ने सूझबूझ से खेलते हुए कुल स्‍कोर को 100 रन के पार ले गए।

मनीष और वार्नर ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। खतरनाक होती दिख रही इस साझेदारी को तोड़ा तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस ने। थॉमस की गेंद को चौका जड़ने के प्रयास में वार्नर का शानदार कैच राजस्‍थान के कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने डाइव लगाकर पकड़ा। इसके बाद कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।

पढ़ें: धोनी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, लगाया धोखाधड़ी का आरोप

वार्नर ने 32 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। मनीष पांडे के रूप में हैदराबाद ने अपना तीसरा विकेट गंवाया। मनीष को गोपाल की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने स्‍टंप आउट किया। पांडे ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 36 गेंदों पर 9 चौके लगाए।

विजय शंकर कुछ खास कमाल नहीं कर सके। विजय को तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने जयदेव उनादकट के हाथों कैच कराया। शंकर ने 10 गेंदों पर 8 रन बनाए। दीपक हुड्डा को उनादकट ने खाता भी नहीं खोलने दिया। उनादकट ने दीपक को अपनी ही गेंद पर कैच किया।

साहा को पांच रन के निजी योग पर थॉमस ने सैमसन के हाथों विकेट के पीछे लपकवाया। शाकिब अल हसन 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्‍हें उनादकट की गेंद पर गोपाल ने कैच किया।

TRENDING NOW

भुवनेश्‍वर कुमार बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में एरोन की गेंद पर कैच आउट हुए। उनादकट के बेहतरीन कैच की वजह से भुवी को 1 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। राशिद आठ गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। सिद्धार्थ कौल खाता खोले बगैर नॉटआउट रहे। राजस्‍थान की ओर से एरोन, थॉमस, गोपाल और उनादकट ने दो-दो विकेट लिए।