×

हार के बाद अश्विन बोले- पावर प्‍ले में गेंदबाजी में सुधार की जरूरत

बैंगलुरू ने पंजाब को 17 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 25, 2019 9:35 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आईपीएल का 42वां मुकाबला हारने के बाद किंग्‍स इलेवन पंजाब के कप्‍तान आर अश्विन का कहना है कि उनके गेंदबाजों को पावर प्‍ले में अच्‍छी गेंदबाजी करने की जरूरत है।

पढ़ें: डिविलियर्स की धमाकेदार पारी, बैंगलुरू ने पंजाब को हरा पूरी की जीत की हैट्रिक

बैंगलुरू के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में बुधवार को खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 17 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की। बैंगलुरू ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स के धुआंधार नाबाद 82 रन की बदौलत 4 विकेट पर 202 रन बनाए थे।

जवाब में पंजाब की टीम 7 विकेट पर 185 रन ही बना सकी। पंजाब की ओर से निकोलस पूरन ने 46 जबकि ओपनर केएल राहुल ने 42 रन की पारी खेली।

हार के बाद अश्विन ने कहा, ‘ ऐसी कई चीजें हो सकती हैं, जहां मुझे लगा कि हम मैच हार गए हैं। ईमानदारी से कहू, तो एक टी-20 मैच में यह उन दबाव के क्षणों को जीतने के बारे में है जो हम पिछले कुछ मैचों में नहीं जीत पाए हैं। यदि हम वास्तव में उन दबाव के पलों को जीत जाते, तो हमारे पास शायद कुछ और अंक हो सकते थे।’

पढ़ें: लगातार छह हार ने टीम को काफी चोट पहुंचाई थी – विराट कोहली

पंजाब ने मौजूदा सीजन में अब तक 11 मैच खेले हैं जिसमें उसे 6 में हार मिली है जबकि पांच मैचों में बाजी उसके हाथ लगी है। 10 अंक लेकर पंजाब की टीम प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है।

बकौल अश्विन, खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखना बहुत जरूरी है। हमने खिलाड़ियों को खुद को साबित करने के पर्याप्‍त मौके दिए हैं। जिस विभाग में हम वास्तव में काम कर सकते हैं वह है पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी करना और अंत के ओवरों में भी अच्छी तरह से मैच को फिनिश करना।’

TRENDING NOW

पंजाब की टीम अगले मैच में हैदराबाद से भिड़ेगी। ये मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा।