×

ये IPL सीजन मेरे करियर के लिए काफी महत्‍वपूर्ण, मुझसे काफी उम्‍मीदें हैं: हनुमा विहारी

हनुमा विहारी आईपीएल 2019 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 19, 2019 1:36 PM IST

इंग्‍लैंड दौरे पर अपने टेस्‍ट डेब्‍यू में ही अर्धशतक जड़ने वाले हनुमा विहारी आईपीएल 2019 के दौरान दिल्‍ली कैपिटल्‍स का हिस्‍सा होंगे। अपने फर्स्‍ट क्‍लास करियर में 104 मैच खेल चुके विहारी को अब भी सीमित ओवरों के क्रिकेट में खुद को साबित करना बाकी है। विहारी का मानना है कि आईपीएल का ये सीजन उनके करियर के लिए काफी महत्‍वपूर्ण होने वाला है।

पढ़ें:- वानखेड़े स्टेडियम पहुंचते ही युवराज सिंह को आई विश्व कप फाइनल की याद

क्रिकेट कंट्री से बातचीत के दौरान हनुमा विहारी ने कहा, “बल्‍लेबाजी क्रम को लेकर मेरी कोई खास पसंद नहीं है। मैं टॉप ऑर्डर में बल्‍लेबाजी करना चाहूंगा क्‍योंकि ऊपरी क्रम में खेलने से आपको बल्‍लेबाजी के ज्‍यादा मौके मिलते हैं, लेकिन अगर मैनेजमेंट चाहता है कि मैं निचले क्रम में खेलूं तो मुझे इससे कोई दिक्‍कत नहीं है। मैं परिस्थिति के मुताबिक खुद को बदलने का प्रयास करता हूं। आपको स्थिति को पढ़ना होता है। साथ ही उसके मुताबिक ही बल्‍लेबाजी करनी होती है। अगर मैं निचले क्रम में भी खेलता हूं तो फिनिशर का रोल मिलने से मैं खुश हूं। मैं कोशिश करूंगा कि अपना सर्वश्रेष्‍ठ दे सकूं।”

Hanuma Vihari PTI
Hanuma Vihari (File Photo) @ PTI

पढ़ें:- अंबाती रायडू ही नंबर चार के लिए सबसे बेहतर विकल्प -हेडन

आंध्र प्रदेश के 25 वर्षीय बल्‍लेबाज ने कहा, “मुझे लगता है कि आईपीएल में हमारे पास पिछले सीजन के मुकाबले इस बार ज्‍यादा संतुलित टीम है। हमारे पास भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों का अच्‍छा मिश्रण है। क्रिस मोरिस, कगीसो रबाडा, संदीप लामिछाने मैन विनिंग खिलाड़ी हैं। अब बस मिलकर खेलने की बात है। शिखर धवन का दिल्‍ली में वापसी करना काफी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि उनके पास काफी अनुभव है। अगर शुरुआत में शिखर और पृथ्‍वी शाॅ के बीच अच्‍छी साझेदारी बनती है तो मध्‍यक्रम में हमारे पास खेलने की काफी आजादी होगी।

पढ़ें:- मैं चाहूंगा कि रिषभ पंत पिछले साल के प्रदर्शन को इस बार भी दोहराएं: पोंटिंग

“पिछले सीजन में भी हमारे पास एक अच्‍छी टीम थी लेकिन उम्‍मीद के मुताबिक हम अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। इस साल भी हमारे पास काफी युवा चहरे हैं। हमारे खेल में निरंतरता काफी जरूरी है। प्‍लेऑफ में जगह बनाने के लिए हमें बैक टू बैक मैच जीतने होंगे। किस तरह हम इस सीजन की शुरुआत करते हैं ये भी काफी महत्‍वपूर्ण है।”

TRENDING NOW

हनुमा विहारी साल 2013 और 2015 सीजन में आईपीएल खेल चुके हैं। हालांकि वो अबतक खेले 22 मैचों में महज 280 रन ही बना पाए हैं। उन्‍होंने कहा अब मेरे पास क्रिकेट का काफी अनुभव है। ये सीजन मेरे लिए काफी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इस बार मुझसे काफी उम्‍मीदें होंगी। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद मैं काफी परिपक्‍व हो गया हूं। मुझे लगता है कि में खेल को अगले स्‍तर तक ले जा सकता हूं।